'इतना टैरिफ लगा दूंगा कि आपका सिर चकरा जाएगा', भारत-पाक संघर्ष में ट्रंप ने फिर किया अपनी भूमिका का दावा

भारत-पाक के बीच युद्ध रुकवाने का ट्रंप ने फिर किया दावा। तस्वीर-व्हाइट हाउस
Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा किया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के बीच संभावित परमाणु युद्ध रोकने में सीधी भूमिका निभाई। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 'बहुत ही शानदार' पीएम मोदी से उनकी बात हुई और उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि यदि उसने लड़ाई जारी रखी तो वह ट्रेड डील नहीं करेंगे। बता दें कि भारतीय उत्पादों पर लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ बुधवार से लागू हो जाएगा।
मैंने पाक को व्यापार को लेकर चेताया -ट्रंप
व्हाइट हाउस में कैबिनेट की बैठक को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, 'मैंने एक बहुत ही शानदार इंसान, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। मैंने पूछा कि आपके और पाकिस्तान के बीच क्या चल रहा है। फिर मैंने पाकिस्तान से व्यापार के बारे में बात की। मैंने पूछा कि आपके और भारत के बीच क्या चल रहा है? नफरत जबरदस्त थी। यह बहुत लंबे समय से चल रहा है, जैसे, कभी-कभी सैकड़ों सालों से अलग-अलग नामों से।'
'... आपका सिर चकरा जाएगा'
ट्रंप के मुताबिक 'मैंने कहा, मैं आपके साथ कोई व्यापार समझौता नहीं करना चाहता... लोग परमाणु युद्ध में उलझ जाएंगे... मैंने कहा, कल मुझे फिर से फोन करना लेकिन हम आपके साथ कोई समझौता नहीं करेंगे, वरना हम आप पर इतने ज्यादा टैरिफ लगा देंगे कि आपका सिर घूम जाएगा। लगभग पांच घंटे के अंदर, यह हो गया। अब शायद यह फिर से शुरू हो जाए। मुझे नहीं पता। मुझे ऐसा नहीं लगता लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैं इसे रोक दूंगा। हम ऐसी चीजें नहीं होने दे सकते।'
भारत-पाक युद्ध परमाणु स्तर तक बढ़ सकता था-ट्रंप
व्हाइट हाउस में प्रेस से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि इनमें से चार युद्ध उन्होंने ‘शुल्क और व्यापार’ के जरिये रोके। ट्रंप ने कहा, 'मैंने कहा कि अगर आप लड़ना और सबको मारना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन फिर मैं 100 प्रतिशत ‘टैरिफ’ लगा दूंगा। नतीजा यह हुआ कि सभी पीछे हट गए।' उन्होंने कहा, ‘मैंने ये सभी युद्ध रोक दिए हैं। इनमें से एक बड़ा युद्ध भारत और पाकिस्तान के बीच होता।’ ट्रंप ने दावा किया कि भारत-पाक युद्ध परमाणु स्तर तक बढ़ सकता था।
उन्होंने कहा, 'उन्होंने पहले ही सात जेट गिरा दिए थे। मैंने कहा कि अगर आप लड़ाई जारी रखते हैं तो हमारे साथ कोई व्यापार नहीं होगा। 24 घंटे में मामला सुलझा लीजिए। नतीजा यह हुआ कि उन्होंने कहा कि अब कोई युद्ध नहीं है।' ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि गिराए गए सात विमान किस देश के थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

9/11 की 'डस्ट लेडी': एक तस्वीर ने बदल दी जिंदगी, 10 साल तक डर के साये में जीने को हुईं मजबूर

Nepal Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने कुलमन घीसिंग को नया PM बनाने का किया समर्थन, बुलेन शाह सुशीला कार्की दौड़ में नहीं!

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा में 19 आतंकवादियों का खात्मा; भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

9/11 हमला: वो दिन जब आतंकी हमले से दहल गया था अमेरिका, ताश के पत्तों की तरह ढह गया था ट्विन टावर

अमेरिका में 9/11 हमले के 24 साल: 500 घंटे का अनदेखा VIDEO होगा जारी !
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited