दुनिया

फ्रांस के प्रधानमंत्री ने खोया विश्वास मत, देंगे इस्तीफा; दो साल के भीतर राष्ट्रपति मैक्रों को खोजना पड़ेगा 5वां प्रधानमंत्री

फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बेयरू विश्वास मत हासिल करने में नाकाम रहे और अब उन्हें इस्तीफा देना होगा। बजट सुधारों को लेकर हुए मतदान में 194 सांसदों ने उनके पक्ष में जबकि 364 ने खिलाफ वोट दिया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 12 महीनों में चौथी बार नया प्रधानमंत्री चुनना पड़ेगा।

FollowGoogleNewsIcon

फ्रांस में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बेयरू विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए, जिसकी वजह से उन्हें इस्तीफा देना होगा। गौरतलब है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को 12 महीनों में चौथे प्रधानमंत्री की तलाश करने के लिए बाध्य करता है। 9 महीने पहले ही बेयरू ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था, लेकिन बजट सुधारों को लेकर सांसदों का समर्थन हासिल नहीं कर पाए।

फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रांस्वा बेयरू ने विश्वास मत खो दिया।(फोटो सोर्स: AP)

मतदान में सिर्फ 194 सांसदों ने बेयरू के पक्ष में, वहीं, 364 ने उनके खिलाफ वोट दिया। गौरतलब है कि बेयरू ने विश्वास मत खुद ही बुलाया था। उन्हें उम्मीद थी कि सांसद 44 अरब यूरो की बचत वाले उनके बजट प्रस्ताव का समर्थन करेंगे, लेकिन विपक्षी दल इसके खिलाफ हो गए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed