दुनिया

Israel: यरुशलम में भीषण आतंकी हमला, अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोगों की मौत; PM मोदी ने जताई चिंता

उत्तरी यरुशलम में एक बस स्टॉप पर फलस्तीनी हमलावरों की गोलीबारी में कम से कम छह लोगों की मौत और 12 घायल हो गए। मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी और एक नागरिक ने हमलावरों को मार गिराया। घटना के बाद इजराइली सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। हमास ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली लेकिन इसे “कब्जे के अपराधों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया” बताया। गाजा युद्ध के बीच वेस्ट बैंक और इजराइल में हिंसा बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई।
israel

उत्तरी यरुशलम में एक बस स्टॉप पर हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में पांच लोगों की मौत ।(फोटो सोर्स: AP)

उत्तरी यरुशलम में भीड़भाड़ वाले एक चौराहे पर एक बस स्टॉप पर हमलावरों द्वारा की गयी गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गये। इजराइली पुलिस और आपातकालीन बचाव सेवा की तरफ से यह जानकारी दी गयी। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे लोगों पर गोलियां चलाईं, जबकि इजराइली मीडिया के अनुसार हमलावर एक भीड़ भरी बस में चढ़ गए और अंदर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी और एक आम नागरिक ने हमलावरों को मार गिराया।

कई लोग हुए घायल

गोलीबारी यरूशलम के उत्तरी प्रवेश बिंदु के निकट एक प्रमुख चौराहे पर हुई, जो पूर्वी यरूशलम में स्थित यहूदी बस्तियों की ओर जाने वाली सड़क पर स्थित है। हमले के फुटेज में सुबह के व्यस्त समय में भीड़भाड़ वाले चौराहे पर स्थित एक बस स्टॉप से कई लोग भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंचे पैरा चिकित्सकों ने बताया कि इलाके में अफरा-तफरी मची हुई थी और टूटे हुए शीशे बिखरे पड़े थे, सड़क पर और बस स्टॉप के पास फुटपाथ पर लोग घायल और बेहोश पड़े थे।

वेस्ट बैंक और इजरायल में हिंसा की आग हुई तेज

सैकड़ों सुरक्षा बल अतिरिक्त हमलावरों या क्षेत्र के आसपास लगाए गए विस्फोटकों की तलाश के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। इजराइली सेना ने कहा कि वह हमले के जवाब में सुरक्षा बढ़ाते हुए पश्चिमी तट के निकटवर्ती शहर रामल्ला के बाहरी इलाके में फलस्तीनी गांवों की घेराबंदी कर रही है। हमास ने जिम्मेदारी लिए बिना हमले की सराहना की और इसे “हमारे लोगों के खिलाफ कब्जे वाले अपराधों के प्रति स्वाभाविक प्रतिक्रिया” बताया।

गाजा में युद्ध ने इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक और इजराइल दोनों में हिंसा में वृद्धि की है। फलस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल और पश्चिमी तट पर इजराइलियों पर हमला किया है और उनकी हत्या की है, जबकि फलस्तीनियों के खिलाफ बसने वालों की हिंसा में भी वृद्धि हुई है।

पिछले कुछ महीनों में इजराइल में छिटपुट हमले हुए हैं, लेकिन आखिरी घातक सामूहिक गोलीबारी अक्टूबर 2024 में हुई थी, जब वेस्ट बैंक के दो फलस्तीनियों ने तेल अवीव क्षेत्र में एक प्रमुख बुलेवार्ड और लाइट रेलवे स्टेशन पर गोलीबारी की थी, जिसमें सात लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। हमास की सैन्य शाखा ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली थी।

पुलिस के अनुसार, दोनों व्यक्तियों ने तेल अवीव के जाफा इलाके में गोलीबारी की, जिसमें एक स्टेशन पर रुकी हुई यात्रियों से भरी एक रेल बोगी पर अंधाधुंध गोलीबारी करना शामिल था। संयुक्त राष्ट्र के मानवीय कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, युद्ध शुरू होने से लेकर जुलाई 2025 तक इजराइल या पश्चिमी तट पर फलस्तीनियों द्वारा कम से कम 49 इजराइली मारे गए।

पीएम मोदी ने जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि भारत आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है। उत्तरी यरुशलम में एक बस स्टॉप पर फलस्तीनी हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। मीडिया में आई खबरों में इजराइली पुलिस, आपातकालीन बचाव सेवा और स्थानीय अस्पतालों के हवाले से यह जानकारी दी गई।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आज यरुशलम में निर्दोष नागरिकों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’ मोदी ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत सभी तरह के आतंकवाद की निंदा करता है और आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति पर अडिग है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Piyush Kumar author

    मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited