दुनिया

Nepal Gen-Z Protest: नेपाल में गहराया सियासी संकट, गृह मंत्री ने PM ओली को सौंपा इस्तीफा, हिंसा में 19 लोगो की मौत

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गए, जिनमें 19 लोगों की मौत और 200 से अधिक घायल हो गए। हालात को देखते हुए गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफे की पेशकश की, जबकि इससे पहले RSP सांसद सुमना श्रेष्ठ ने प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के इस्तीफे की मांग की है।
nepal pm

नेपाल के गृह मंत्री ने पीएम को सौंपा इस्तीफा।(फोटो सोर्स: PTI)

नेपाल में सोशल मीडिया बैन किए जाने के विरोध में लाखों की तादाद में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। हिंसक प्रदर्शन में 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इसी बीच नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने इस्तीफे की पेशकश की है।

इससे पहले RSP सांसद सुमना श्रेष्ठ ने प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौजूद हालात के मद्देनजर पद पर बने रहना का उनके पास नैतिक आधार नहीं है और तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। सांसद सुमना श्रेष्ठ के इस बयान से नेपाल में सियासी हलचल तेज हो चुकी है।

नेपाल सरकार ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स सहित 25 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है, जिसकी वजह से युवाओं में आक्रोश है। प्रदर्शानकारियों का कहना है कि सरकार अभिव्यक्ति की आजादी को दबा रही है। कई मानवाधिकार संगठनों ने भी सरकार के फैसले का विरोध किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Piyush Kumar author

    मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited