दुनिया

गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने से कौन रोक रहा? मदद के लिए आगे बढ़ रहे जहाज पर ड्रोन से हमला

Gaza Aid: ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला (GSF) ने एक बयान में कहा कि पुर्तगाली फ्लैग वाली नाव के मुख्य डेक और डेक के नीचे के भंडारण को आग से नुकसान पहुंचा है। इसमें फ्लोटिला की संचालन समिति सवार थी।

FollowGoogleNewsIcon

Israel-Hamas Conflict: इजरायल के साथ हमास की जंग और फिर जो गाजा पट्टी का हाल हुआ है। यह किसी से नहीं छिपा है। ऐसे में वहां मानवीय सहायता पहुंचाई जाती रही है, लेकिन यह आसान नहीं क्योंकि अक्सर सहायता लोगों तक पहुंचे उससे पहले ही उसपर हमला हो जाता है। जैसे अब एक बार फिर देखने को मिला। गाजा के लिए सहायता ले जा रहे ग्लोबल सुमुद फ्लोटिला (GSF) ने मंगलवार को बताया कि उसके एक मुख्य जहाज को ट्यूनीशियाई जलक्षेत्र में ड्रोन ने निशाना बनाया। GSF ने यह भी बताया कि चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं और उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

GSF गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाने का कर रहा प्रयास (Photo- AP)

फ्लोटिला क्या है और पहुंचा रही मदद?

GSF ने एक बयान में कहा फ्लोटिला की संचालन समिति को ले जा रही पुर्तगाली फ्लैग वाली नाव के मेन डेक और डेक के नीचे के भंडारण को आग से नुकसान पहुंचा है। यह फ्लोटिला एक अंतरराष्ट्रीय पहल है जिसका उद्देश्य 44 देशों के प्रतिनिधिमंडलों द्वारा समर्थित नागरिक नौकाओं के माध्यम से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचाना है। यह जहाज जिसपर हमला हुआ यह गाजा पट्टी पर इजरायल की नाकाबंदी तोड़ने के प्रयास का हिस्सा था।

इजरायल को जिम्मेदार ठहराया

इस बीच, ट्यूनीशिया के राष्ट्रीय गार्ड ने कहा है कि जिस क्षेत्र में फ्लोटिला खड़ा था, वहां कोई ड्रोन नहीं देखा गया है। हालांति, GSF ने हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है।

End Of Feed