दुनिया

भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले का बचाव करने में जुटे ट्रंप, फिर रूसी तेल खरीदी वाला रोया रोना

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का बचाव किया है। साथ ही उन्होंने भारत को अपना सबसे बड़ा ग्राहक भी बताया और एक बार फिर से रूसी तेल खरीदी वाला रोना रोया। उन्होंने कहा कि भारत उनका सबसे बड़ा ग्राहक था। मैंने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया, क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे हैं, यह कोई आसान बात नहीं है।

FollowGoogleNewsIcon

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ का बचाव किया है। साथ ही उन्होंने भारत को अपना सबसे बड़ा ग्राहक भी बताया और एक बार फिर से रूसी तेल खरीदी वाला रोना रोया। दरअसल, ट्रंप ने भारत पर रूसी तेल आयात को लेकर दंडात्मक 50 फीसदी टैरिफ लगाया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम तक पहुंच गया। हालांकि, अब ट्रंप के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं और भारत से रिश्ते सुधारने की कोशिशें कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो साभार: AP)

ट्रंप ने क्या कुछ कहा?

ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि भारत उनका सबसे बड़ा ग्राहक था। मैंने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया, क्योंकि वे रूस से तेल खरीद रहे हैं, यह कोई आसान बात नहीं है। यह एक बड़ी बात है और उससे भारत के साथ दरार पैदा होती है।

ट्रंप के बदले सुर

इससे पहले, ट्रंप ने एक बार फिर पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताया था। उन्होंने मंगलवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्हें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते में जो बाधाएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए बातचीत जारी है। ट्रंप ने कहा था कि मैं आने वाले हफ्तों में अपने सबसे अच्छे दोस्त, प्रधानमंत्री मोदी से बात करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे भरोसा है कि हमारे दोनों देशों के बीच वार्ता ठीक तरह से पूरी हो जाएगी, कोई मुश्किल नहीं आएगी।

End Of Feed