दुनिया

यदि हमास आत्मसमर्पण करता है तो गाजा में युद्ध बंद हो जाएगा-इजरायल के विदेश मंत्री का ऐलान

गिदोन सार का यह बयान हमास की उस घोषणा के एक दिन बाद आया है जिसमें उसने दोहराया था कि यदि इजरायल गाजा में सैन्य आक्रमण को रोकता है और अपनी सेनाएं गाजा शहर से वापस बुलाता है, तो वह सभी बंधकों को रिहा करने को तैयार है।

FollowGoogleNewsIcon

यरूशलम में आयोजित एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि हमास आत्मसमर्पण करता है और सभी बंधकों को रिहा कर देता है, तो इजरायल गाजा में जारी युद्ध को समाप्त कर देगा। यह बयान उन्होंने डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन के साथ बैठक के बाद दिया।

हमास के खिलाफ गाजा में इजराइल का जारी है युद्ध (फोटो- AP)

फिलिस्तीन को मान्यता देने पर कड़ा विरोध

सार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता देने के अंतरराष्ट्रीय फैसलों की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा- “जो देश फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना का समर्थन करते हैं, वे इस तथ्य की अनदेखी कर रहे हैं कि फिलिस्तीनी अथॉरिटी राज्य के योग्य नहीं है। जब तक यह संगठन यहूदियों, इजरायल और आतंकवाद के खिलाफ उकसावे से दूरी नहीं बनाता, तब तक कोई भी विश्वसनीय शांति प्रक्रिया संभव नहीं हो सकती।”

End Of Feed