• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
दुनिया

इजरायल ने एयरस्पेस किया बंद, उड़ानें भी रोकीं; हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी शहर इलैट के पास दागे ताबड़तोड़ ड्रोन

Houthi Drone Strike on Israel: यमन से हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए एक ड्रोन ने इजरायल के दक्षिणी शहर में हवाई अड्डे को निशाना बनाया, जिसके कारण हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया और उड़ानें रोक दी गईं। यह हमला यमन की राजधानी सना पर इजरायल के हमले के दो हफ्ते बाद हुआ है।

Follow
GoogleNewsIcon

Houthi Drone Strike on Israel: यमन से हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए एक ड्रोन ने इजरायल के दक्षिणी शहर में हवाई अड्डे को निशाना बनाया, जिसके कारण हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया और उड़ानें रोक दी गईं। इजरायली सेना ने रविवार को बताया कि हूती विद्रोहियों ने कई ड्रोन दागे, जिनमें से अधिकतर को इजरायल के बाहर ही नष्ट कर दिया गया। एक ड्रोन इजरायल के दक्षिणी शहर इलैट के पास स्थित रमन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गिरा।

Israel Houthi
Photo : iStock

हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर दागे ड्रोन (प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock)

मई में, हूती विद्रोहियों की एक मिसाइल इजरायल के मुख्य हवाई अड्डे के पास गिरी, जिससे चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद कई विमानन कंपनियों ने महीनों तक इजरायल के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं। बाद में इजरायल ने यमन की राजधानी सना में मुख्य हवाई अड्डे को निशाना बनाकर बमबारी की।

कब हुआ ड्रोन हमला

इजरायल की बचाव सेवा मैगेन डेविड एडोम के अनुसार, ड्रोन हमले में एक व्यक्ति ड्रोन के टुकड़ों से मामूली रूप से घायल हो गया। रविवार को हुआ यह हमला, यमन की राजधानी सना पर इजरायल के हमले के दो हफ्ते बाद हुआ है। इस हमले में हूती सरकार के प्रधानमंत्री और उसके कई मंत्री मारे गए थे।

प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी, ईरान समर्थित विद्रोहियों के खिलाफ इजरायल-अमेरिका अभियान में मारे गए सबसे वरिष्ठ हूती अधिकारी थे। हूती विद्रोहियों ने तब से लगभग हर दिन इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं, जिनमें क्लस्टर बम भी शामिल हैं। हालांकि, उनमें से कुछ ही इजरायली हवाई क्षेत्र तक पहुंचीं या कोई नुकसान हुआ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कीबोर्ड पीट रहा हूं। परत-दर-परत खबरों को खंगालना...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed