दुनिया

रूस-अमेरिका वार्ता के बीच मेलानिया ट्रंप ने लिखा पुतिन को पत्र, यूक्रेन युद्ध में बच्चों का उठाया मुद्दा

इस पत्र की एक प्रति सबसे पहले फॉक्स न्यूज डिजिटल द्वारा प्राप्त की गई थी और बाद में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी सहित अमेरिकी राष्ट्रपति के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई।

FollowGoogleNewsIcon

Melania Trump Letter To Putin: अमेरिकी प्रथम महिला ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लिखे पत्र में यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के प्रयासों में बच्चों के बारे में विचार करने का आग्रह किया है। मेलानिया ट्रंप ने यूक्रेन में शांति का आह्वान करते हुए एक अनोखा कदम उठाया और अपने पति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शुक्रवार को अलास्का में हुई मुलाकात के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यह पत्र सौंपा।

मेलानिया ट्रंप (AP)

पत्र में यूक्रेन का नाम तो नहीं लिया गया है, लेकिन पुतिन से बच्चों और उस मासूमियत के बारे में सोचने का अनुरोध किया गया जो भूगोल, सरकार और विचारधारा से ऊपर है। अमेरिकी प्रथम महिला ने पुतिन से इसके अलावा लड़ाई पर कोई चर्चा नहीं की कि वह अकेले ही संघर्ष में फंसे बच्चों की मधुर हंसी वापस ला सकते हैं। उन्होंने व्हाइट हाउस की स्टेशनरी पर लिखा- इन बच्चों की मासूमियत की रक्षा करके, आप सिर्फ रूस की ही नहीं, बल्कि मानवता की भी सेवा करेंगे।

पत्र की एक प्रति सबसे पहले फॉक्स न्यूज डिजिटल द्वारा प्राप्त की गई थी और बाद में अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी सहित अमेरिकी राष्ट्रपति के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। यूएस प्रथम महिला ने कहा कि पुतिन इन बच्चों की मदद एक कलम के इशारे से कर सकते हैं। पुतिन के यूक्रेन पर आक्रमण के परिणामस्वरूप रूस ने यूक्रेनी बच्चों को यूक्रेन से बाहर निकाल दिया है ताकि उन्हें रूसी के रूप में पाला जा सके।

End Of Feed