दुनिया

Israel Attack on Qatar: क्या दोहा हमले पर ट्रंप की थी सहमति? इजरायल के एयरस्ट्राइक पर बिफरा कतर; मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव

इजरायल ने कतर की राजधानी दोहा में एयर स्ट्राइक कर हमास के शीर्ष नेताओं को निशाना बनाया। आईडीएफ और शिन बेट ने कहा कि मारे गए नेता 7 अक्टूबर के हमलों के जिम्मेदार थे। सेना ने दावा किया कि हमले में नागरिकों की सुरक्षा का ध्यान रखा गया। वहीं, कतर ने इस कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताते हुए कड़ी निंदा की और इसे अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया। अमेरिका ने स्पष्ट किया कि उसका इस हमले में कोई रोल नहीं था।

FollowGoogleNewsIcon

Israel Attack on Qatar: इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने दोहा में हमास के नेताओं को टारगेट पर ले एयर स्ट्राइक की। आईडीएफ और शिन बेट ने घोषणा की है कि इजरायली वायु सेना की ओर से किए गए हमले में हमास के नेतृत्व को निशाना बनाया गया। वहीं कतर ने इस अटैक पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि ये अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है।

इजरायल ने दोहा पर हमला किया।(फोटो सोर्स: AP)

'हमले में अमेरिका को कोई रोल नहीं'

एक इजराइली अधिकारी और मामले से परिचित एक अन्य व्यक्ति के अनुसार अमेरिका को इस हमले के बारे में पहले से ही कुछ चेतावनी मिल चुकी थी। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिकी सेना ने दोहा में हुए हमलों में भाग नहीं लिया था ।

End Of Feed