'हां हमें पता था हमला होगा, लेकिन...', दोहा पर इजरायली एयरस्ट्राइक के बाद क्या बोला अमेरिका?

इजरायल ने कतर पर हमला किया।(फोटो सोर्स: AP)
Israel Attacks on Qatar: इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने दोहा में हमास के नेताओं को टारगेट पर ले एयर स्ट्राइक की। आईडीएफ और शिन बेट ने घोषणा की है कि इजरायली वायु सेना की ओर से किए गए हमले में हमास के नेतृत्व को निशाना बनाया गया। वहीं कतर ने इस अटैक पर सख्त ऐतराज जताते हुए कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक इस बयान में कतर का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं है, लेकिन यह दोहा में बड़े विस्फोटों की खबरों के बाद आया है, जहां हमास का शीर्ष नेतृत्व रहता है।
इस हमले में हमास के शीर्ष नेता और मुख्य वार्ताकार खलील अल-हैया के बेटे की इजरायली हमले में मौत हो गई। हमले में अल-हैया के दफ्तर प्रमुख की भी जान चली गई। कतर के आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की है कि हमले में कतर की आंतरिक सुरक्षा बल का एक सदस्य भी मारा गया, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
हां हमें हमले की जानकारी थी: अमेरिका
अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलाइन लेविट ने कहा कि अमेरिका को इस हमले की जानकारी पहले से थी। अमेरिकी राजनयिक दूत स्टीव विटकॉफ ने यह चेतावनी कतरी अधिकारियों को दी थी। हालांकि, अमेरिकी सेना ने इस हमले में भाग नहीं लिया।
कतर ने हमले पर जताई चिंता
कतर ने इस हमले पर कड़ा विरोध जताते हुए इसे “कायराना इजरायली हमला” बताया। कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने कहा कि यह हमला सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानकों का घोर उल्लंघन है और कतर में रहने वाले नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।
हमले में मारा गया हमास के लीडर का बेटा
इस हमले में हमास के शीर्ष नेता और मुख्य वार्ताकार खलील अल-हैया के बेटे की इजरायली हमले में मौत हो गई। हमले में अल-हैया के दफ्तर प्रमुख की भी जान चली गई। कतर के आंतरिक मंत्रालय ने पुष्टि की है कि हमले में कतर की आंतरिक सुरक्षा बल का एक सदस्य भी मारा गया, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं Times Now नवभारत डिजिटल के न्यूज़ डेस्क में Senior Copy Editor के पद पर कार्यरत हूं। देश और दुनिया में चल रही घटनाओं पर बारीकी से नज़र रखना और उन्...और देखें

10 बड़ी बातें: नेपाल में जमकर हुई हिंसा, आगजनी और लूटपाट, हर मंत्री हुआ Gen-Z के गुस्से का शिकार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ

पीएम के साथ खड़ीं इस देश की नई स्वास्थ्य मंत्री का हुआ BP डाउन, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान धड़ाम से गिरीं, वीडियो वायरल

नेपाल में आज प्रदर्शनकारियों की बैठक, Gen Z के विरोध प्रदर्शनों के बीच फैली अराजकता, सेना रोक रही लूटपाट

'इन हमलों से मैं रोमांचित नहीं हूं', दोहा में हमास के ठिकाने पर इजरायल के हमलों पर बोले ट्रंप

नेपाल में तख्तापलट: नवलपरासी में रात भर जमकर उपद्रव, मंत्री का घर फूंका, भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited