दुनिया

इजरायल ने एयरस्पेस किया बंद, उड़ानें भी रोकीं; हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी शहर इलैट के पास दागे ताबड़तोड़ ड्रोन

Houthi Drone Strike on Israel: यमन से हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए एक ड्रोन ने इजरायल के दक्षिणी शहर में हवाई अड्डे को निशाना बनाया, जिसके कारण हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया और उड़ानें रोक दी गईं। यह हमला यमन की राजधानी सना पर इजरायल के हमले के दो हफ्ते बाद हुआ है।

FollowGoogleNewsIcon

Houthi Drone Strike on Israel: यमन से हूती विद्रोहियों द्वारा दागे गए एक ड्रोन ने इजरायल के दक्षिणी शहर में हवाई अड्डे को निशाना बनाया, जिसके कारण हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया और उड़ानें रोक दी गईं। इजरायली सेना ने रविवार को बताया कि हूती विद्रोहियों ने कई ड्रोन दागे, जिनमें से अधिकतर को इजरायल के बाहर ही नष्ट कर दिया गया। एक ड्रोन इजरायल के दक्षिणी शहर इलैट के पास स्थित रमन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास गिरा।

हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर दागे ड्रोन (प्रतीकात्मक तस्वीर: iStock)

मई में, हूती विद्रोहियों की एक मिसाइल इजरायल के मुख्य हवाई अड्डे के पास गिरी, जिससे चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद कई विमानन कंपनियों ने महीनों तक इजरायल के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दीं। बाद में इजरायल ने यमन की राजधानी सना में मुख्य हवाई अड्डे को निशाना बनाकर बमबारी की।

कब हुआ ड्रोन हमला

इजरायल की बचाव सेवा मैगेन डेविड एडोम के अनुसार, ड्रोन हमले में एक व्यक्ति ड्रोन के टुकड़ों से मामूली रूप से घायल हो गया। रविवार को हुआ यह हमला, यमन की राजधानी सना पर इजरायल के हमले के दो हफ्ते बाद हुआ है। इस हमले में हूती सरकार के प्रधानमंत्री और उसके कई मंत्री मारे गए थे।

End Of Feed