दुनिया

Shigeru Ishiba: जापान के पीएम शिगेरू इशिबा ने दिया इस्तीफा, जानें- क्यों लेना पड़ा ये बड़ा फैसला?

Shigeru Ishiba: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि उनपर चुनावों में हुए नुकसान की जिम्मेदारी लेने का दवाब बनाया जा रहा है, जिस कारण वह पद छोड़ेंगे.

FollowGoogleNewsIcon

Japan PM News: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ समय पहले तक चर्चा थी कि वे इस्तीफा देंगे और शाम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होनी थी, लेकिन उन्होंने पद छोड़ने की इच्छा जताने के कुछ समय बाद ही पद त्याग दिया। उनका कहना था कि अपनी पार्टी द्वारा जुलाई में हुए संसदीय चुनाव में भारी हार की जिम्मेदारी लेने की बढ़ती मांग के बाद वे पद छोड़ने की ओर बढ़े हैं।

जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने इस्तीफे दिया। (फोटो: पीटीआई)

अक्टूबर में पदभार ग्रहण करने वाले इशिबा ने एक महीने से भी ज्यादा समय तक अपनी ही पार्टी के ज्यादातर दक्षिणपंथी विरोधियों की मांगों का विरोध किया है। जहां इस्तीफे की एक वजह पार्टी को टूटने से बचाना भी था।

शाम 6 बजे होनी थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

जापानी सार्वजनिक प्रसारक NHK ने बताया था कि इशिबा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में विभाजन को रोकने के लिए इस्तीफा देने का फैसला किया। सरकार की तरफ से जानकारी दी गई कि इशिबा शाम 6 बजे भारतीय समयानुसार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेंगे। हालांकि, इससे पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

End Of Feed