दुनिया

कनाडा से हो रही 'खालिस्तानियों' को फंडिंग, सरकारी रिपोर्ट में खुद स्वीकारा; मकसद का भी हुआ खुलासा

Khalistan Funding: कनाडा की एक सरकारी रिपोर्ट में खालिस्तानी चरमपंथियों को 'आतंकवादी संस्थाएं' बताया गया है। इसमें कहा गया कि कि ऐसे समूहों के लिए अधिकांश धन कनाडा से आता है.

FollowGoogleNewsIcon

Canada Funds Khalistani terror groups: कनाडा में हिंसक खालिस्तानी आंदोलन के लगातार बढ़ते प्रभाव के बीच, एक सरकारी रिपोर्ट से पता चला है कि इस चरमपंथी समूह को देश के भीतर से वित्तीय मदद मिल रही है, जिसका यह गलत इस्तेमाल कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, खालिस्तानी हिंसक चरमपंथी समूहों सहित कई आतंकवादी संस्थाओं को देश में राजनीतिक रूप से प्रेरित हिंसा से जुड़ी गतिविधियों के लिए कनाडा से वित्तीय सहायता मिल रही है। कनाडा के वित्त विभाग द्वारा जारी की गई इस सरकारी रिपोर्ट का शीर्षक है, ' 2025 Assessment of Money Laundering and Terrorist Financing Risks in Canada' (कनाडा में मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी वित्तपोषण जोखिमों का 2025 आकलन)

कनाडा अब खालिस्तानी अलगाववाद का वैश्विक केंद्र बन गया है। (Photo- PTI)

बब्बर खालसा को सबसे ज्यादा धन मिला

रिपोर्ट में खालिस्तानी हिंसक चरमपंथियों को सीधे तौर पर 'आतंकवादी संस्थाएं' बताया गया है और कहा गया है कि इस समूह को कनाडा से वित्तीय सहायता मिल रही है। रिपोर्ट के अनुसार, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन उन खालिस्तानी समूहों में शामिल हैं जिन्हें कनाडा से सबसे ज्यादा धन प्राप्त हुआ है।

End Of Feed