दुनिया

भूकंप के तेज झटकों से हिला रूस का सुदूर पूर्वी इलाका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4, सूनामी की चेतावनी जारी

रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में भूकंप के तेज झटके आए हैं। अमेरिकन जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.4 है।

FollowGoogleNewsIcon

Earthquake in Russia: रूस के सुदूर पूर्वी इलाके कमचटका में शनिवार को भूकंप के तेज झटके आए। अमेरिकन जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.4 है। बीते जुलाई महीने में इसी इलाके में 8.6 तीव्रता का भूकंप आया था। बताया जा रहा है कि यह भूकंप भी इसी इलाके में आया है। 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद पूरे प्रशांत क्षेत्र में सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी। शनिवार को आए इस भूकंप के बाद भी सूनामी की चेतावनी जारी की गई है।

रूस में भूकंप। तस्वीर-PTI

सूनामी की चेतावनी जारी

संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक 7.4 तीव्रता का भूकंप रूस के कामचटका क्षेत्र के पूर्वी तट के पास आया है। जबकि जीएफजेड (GFZ) के अनुसार, भूकंप की गहराई जमीन से 10 किलोमीटर भीतर थी। प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (186 मील) के भीतर के तटों पर 'खतरनाक' लहरें संभव हैं। अमेरिका की सूनामी चेतावनी प्रणाली ने रूस के कामचटका के पूर्वी तट के पास आए इस भूकंप के बाद सूनामी खतरे की चेतावनी जारी की है।

सुरक्षित स्थानों पर भेजे गए 20 लाख लोग

जुलाई में रूस में आया भूकंप अब तक दर्ज सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था। इस भूकंप ने बड़े पैमाने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर किया। हवाई, जापान और अन्य तटीय क्षेत्रों में संभावित आपदा की तैयारी के लिए अधिकारियों ने उच्च सतर्कता बरती। जापान में लगभग 20 लाख निवासियों को ऊंचे इलाकों की ओर जाने का आदेश दिया गया।

End Of Feed