दुनिया

हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री ओली ने दिया इस्तीफा, छात्रों की मांग के आगे झुकना पड़ा, प्रदर्शनकारियों ने फूंका घर

नेपाल के कई हिस्सों में मंगलवार को छात्रों के नेतृत्व में नए सिरे से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग की थी।

FollowGoogleNewsIcon

KP Sharma Oli Resigned: हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच आखिरकार नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि भ्रष्टाचार में घिरे पीएम ओली अपने पद से इस्तीफा दें। आज शाम ओली ने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी, लेकिन इससे पहले ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया। ओली ने सैकड़ों प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकार विरोधी नारे लगाते हुए उनके कार्यालय में घुसने के कुछ ही देर बाद पद छोड़ दिया। उनके इस्तीफे से कुछ घंटे पहले, प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को हुई मौतों की जवाबदेही की मांग करते हुए बालकोट स्थित ओली के निजी आवास में आग लगा दी। सोशल मीडिया साइट्स पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को हुए हिंसक विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोग मारे गए हैं। विरोध प्रदर्शनों के बाद, सरकार ने कल रात प्रतिबंध हटा लिया था।

केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा (ANI)

नए सिरे से सरकार विरोधी प्रदर्शन

नेपाल के कई हिस्सों में मंगलवार को छात्रों के नेतृत्व में नए सिरे से सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग की थी। काठमांडू के कलंकी और बानेश्वर के साथ-साथ ललितपुर जिले के चापागांव-थेचो इलाके से भी प्रदर्शनों की खबरें आईं। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों की अवहेलना करते हुए ‘छात्रों को मत मारो’ जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर छात्र शामिल हैं।

‘केपी चोर, देश छोड़’ के लगे नारे

कलंकी में प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए टायर जलाए। प्रदर्शनकारियों ने ‘केपी चोर, देश छोड़’ और ‘भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करो’ जैसे नारे लगाए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रदर्शनकारी युवकों ने ललितपुर जिले के सुनाकोठी स्थित संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के आवास पर भी पथराव किया। गुरुंग ने सोशल मीडिया साइटों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया था।

End Of Feed