Nepal Protests: नेपाल में हिंसक प्रदर्शन से बिगड़े हालात, PM ओली का घर फूंका, एक-एक VIDEO में देखें नेपाल में मचा पूरा बवाल

नेपाल में हालात बिगड़ चुके हैं। Gen-Z का लगातार प्रदर्शन जारी है। (Photo- AP)
Nepal Gen-Z Protests: नेपाल में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के कुछ ही घंटों बाद, मंगलवार को प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके तत्काल इस्तीफे की बढ़ती मांगों के बीच विरोध प्रदर्शनों हिंसक होता चला गया। बेशक कर्फ्यू और अन्य प्रतिबंधों लगाए गए थे।
प्रदर्शनकारियों ने ललितपुर के खुमालतार स्थित प्रधानमंत्री ओली, नेपाल के राष्ट्रपति और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के आवास में तोड़फोड़ की और काठमांडू के बुधनीलकांठा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के घर के सामने प्रदर्शन किया। आइए वीडियो में देखते हैं कैसे Gen-Z प्रदर्शन ने नेपाल में पूरी तरह से बिगाड़ दिया।
केपी ओली का इस्तीफा
नेपाल के पीएम केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया बैन को लेकर सरकार के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन के 26 घंटे बाद ओली ने इस्तीफा दिया है। प्रदर्शन की वजह नेपाल सरकार का सोशल मीडिया पर बैन था। साथ ही Gen-Z प्रदर्शनकारी ओली सरकार पर करप्शन का आरोप लगा रहे थे।
कहां जाएंगे भागकर ओली?
क्या नेपाल से दुबई भाग जाएंगे पीएम ओली? उनके इस्तीफे के बाद ऐसे सब सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं, Gen-Z का प्रदर्शन जारी है। नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन के अलावा करप्शन और आर्थिक मंदी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है।
एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स की आवाजाही बंद
नेपाली मीडिया की मानें तो पीएम ओली नेपाल छोड़कर भाग गए हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का आना जाना बंद हो गया है। एयरपोर्ट पर सेना के हेलीकॉप्टर उतर रहे हैं।
राष्ट्रपति के घर में घुसे प्रदर्शनकारी
नेपाल के राष्ट्रपति के घर में घुसे प्रदर्शनकारियों ने बवाल मचा दिया। बेशक अब नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया पर लगाए बैन को हटा दिया था, लेकिन प्रदर्शन नहीं रुका। जहां देखते ही देखते अब तख्तापलट हो गया। बता दें कि Gen-Z प्रदर्शनकारी 8 सितंबर को प्रदर्शन करते हुए काठमांडू की सड़कों से लेकर संसद भवन तक में घुस गए। जहां वे मंगलवार सुबह फिर से सड़कों पर उतर आए।
पीएम ओली के आवास को भीड़ ने फूंका
पीएम ओली के आवास को भीड़ ने फूंक दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के घर में आग लगा दी थी। कई सारे सरकार के मंत्रियों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था, जहां बाद में अब प्रधानमंत्री के इस्तीफे के साथ ही देश में बेहद खराब स्थिति पैदा हो गई है। अब जहां आर्मी जल्द सभी पार्टियों से बातचीत करेगी।
बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के विरोध में काठमांडू और नेपाल के अन्य हिस्सों में हुए 'Gen- Z' विरोध प्रदर्शनों में कम से कम 19 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा घायल हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का दूसरा चरण लागू करने के लिए ट्रंप तैयार, बेसेंट ने दिया रूसी अर्थव्यवस्था 'ध्वस्त' करने का फॉर्मूला

TikTok वीडियो के लिए लड़की बनकर वीडियो बना रहा था, पुलिस ने की यह कार्रवाई

हूती विद्रोहियों का का इजराइल पर वार, बहुस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम भेदकर एयरपोर्ट पर किया ड्रोन हमला

इजराइल ने गाजा पर हमले किए तेज ,Gaza पट्टी के ऊपर रात के आसमान में विस्फोटों से छा गई रौशनी

'बयानों के साथ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए...': जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ किया प्रतिबंधों का आह्वान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited