दुनिया

नेपाल प्रोटेस्ट का दूसरा दिन; सड़कों पर प्रदर्शनकारी, कई जगह आगजनी, पढ़ें- अब तक के 10 बड़े अपडेट

Nepal Protest Continues: नेपाल में युवा प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। सरकार विरोधी नारों के साथ Gen-Z ओली सरकार पर करप्शन का आरोप लगा रहे हैं। आइए ऐसे में जानते हैं पूरे बवाल पर 10 बड़े अपडेट

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Protest 10 Big Points: नेपाल में युवा सड़कों पर हैं और इस कदर भड़के हुए हैं कि वे जान लेने और देने दोनों के लिए तैयार हैं. युवाओं ने 8 सितंबर से Gen-Z रिवोल्यूशन के नाम से एक प्रदर्शन शुरू किया, जो हर पल के साथ बेकाबू होता चला गया। दरअसल, इस प्रदर्शन की वजह नेपाल सरकार का सोशल मीडिया पर बैन था। हालांकि, अब बैन हटा दिया गया है, लेकिन प्रदर्शनकारी दूसरे दिन यानी आज 9 सितंबर को भी सड़कों पर हैं और बड़ा सियासी बवाल मचा हुआ है। वे अब प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफा की मांग कर रहे हैं। सरकार विरोधी नारों के साथ Gen-Z ओली सरकार पर करप्शन का आरोप लगा रहे हैं। आइए ऐसे में जानते हैं पूरे बवाल की 10 बड़ी बातें...

नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर विरोध प्रदर्शन हिंसक हुआ। (Photo- AP)

क्यों भड़के युवा?

  1. नेपाल में सोशल मीडिया पर बैन, करप्शन और आर्थिक मंदी के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। नेपाल सरकार ने फेसबुक, ट्विटर, WhatsApp और यूट्यूब जैसे 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया, जिससे युवा भड़क उठे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने नहीं कराया रजिस्ट्रेशन

2. नेपाल सरकार ने जिन भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगाया उनको पहले संबंधित मंत्रालय से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया था. दरअसल, सरकार ने एक समय सीमा जारी की थी जिसमें मेटा के प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब, X, रेडिट और लिंक्डइन जैसी साइट को रजिस्ट्रेशन कराना था. ये समय 28 अगस्त से 7 दिनों तक का था, जहां ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रजिस्ट्रेशन करने में असफल रहे। इसके बाद इन्हें बंद करने के आदेश जारी हो गए।

End Of Feed