दुनिया

पत्थरबाजी, आंसू गैस के गोले...भ्रष्टाचार के खिलाफ काठमांडू में फिर उग्र हुआ प्रदर्शन, PM ओली ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे। काठमांडू की सड़कों पर उग्र प्रदर्शन का दौर जारी है। इस बीच, हालात के बिगड़ने पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
nepal corruption

काठमांडू में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन। तस्वीर-AP

Protest in Nepal: सोशल मीडिया बैन के खिलाफ नेपाल में सोमवार को शुरू हुआ उग्र प्रदर्शन मंगलवार को भी नहीं थमा। सोमवार देर रात ओली सरकार ने सोशल मीडिया से बैन तो हटा लिया लेकिन Gen Z इतने से शांत नहीं हुआ। उसने अब भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है। मंगलवार को काठमांडू की सड़कों पर बड़ी संख्या में युवा सड़क पर उतरे। काठमांडू के अहम एवं संवेदनशील इलाकों की तरफ बढ़ रहे युवाओं को जब सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो इनके बीच टकराव बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने उन पर आंसू गैस के गोले दागे। काठमांडू की सड़कों पर उग्र प्रदर्शन का दौर जारी है। इस बीच, हालात के बिगड़ने पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

सोमवार रात सोशल मीडिया बैन वापस लिया

ओली सरकार ने सोमवार रात फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर लगाया गया अपना बैन वापस ले लिया लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शन का दौर थमा नहीं है। लोग अब कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर आ गए हैं। प्रदर्शन में ज्यादातर युवा शामिल हैं जिन्हें Gen Z कहा जा रहा है।

नेपाल के कई शहरों में आगजनी

नेपाल के उप प्रधानमंत्री रघुवीर महासेठ के घर को आग के हवाले किए जाने की रिपोर्ट सामने आई है। सुरक्षाकर्मी घर छोड़कर फरार हुए हैं। इस बीच, काठमांडू में अलग-अलग जगहों पर उपद्रव एवं आगजनी होने की रिपोर्टें हैं। लोगों का प्रदर्शन उग्र एवं हिंसक होता जा रहा है। ऐसे में पीएम ओली पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ता जा रहा है। हिंसा एवं उपद्रव को देखते हुए नेपाल के करीब 30 शहरों में कर्फ्यू लगा हुआ है। सोमवार को हिंसक प्रदर्शनों में 20 लोगों की मौत हुई जबकि सैकड़ों घायल हुए।

भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट

रिपोर्टों के मुताबिक भीड़ ने सभी सात मंत्रियों के घर पर हमला किया है। नेपाल में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है। विदेश मंत्रालय ने नेपाल में रहने वाले भारतीयों के लिए अलर्ट जारी किया है।

MEA ने जारी किया परामर्श

भारतीय विदेश मंत्रालय ने नेपाल में भारतीयों को सतर्क रहने को कहा है। सलाह जारी करते हुए MEA ने कहा कि भारतीय नेपाल सरकार के आदेशों का पालन करें। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम कल से नेपाल में हो रहे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कई युवाओं की जान जाने से बेहद दुखी हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं। एक घनिष्ठ मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम आशा करते हैं कि सभी संबंधित पक्ष संयम बरतेंगे और शांतिपूर्ण तरीकों और बातचीत के जरिए किसी भी मुद्दे का समाधान करेंगे। हमने यह भी संज्ञान लिया है कि अधिकारियों ने काठमांडू और नेपाल के कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लगा दिया है। नेपाल में भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे सावधानी बरतें और नेपाली अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कदमों और दिशानिर्देशों का पालन करें।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited