दुनिया

Nepal Social Media Ban Protest: PM केपी ओली शर्मा इस्तीफा दें..., नेपाल में 'Gen-Z' आंदोलन से मचा सियासी भूचाल

नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ हजारों युवा और छात्र ‘Gen Z’ आंदोलन के तहत सड़कों पर उतर आए। काठमांडू में संसद भवन के बाहर हुई झड़प के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज, आंसू गैस और रबर की गोलियों का इस्तेमाल किया, जिससे हालात हिंसक हो गए। इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई और 42 लोग घायल हुए। इस बीच, आरएसपी सांसद सुमना श्रेष्ठ ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि मौजूदा हालात में उनके पास पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है।

FollowGoogleNewsIcon

Nepal Gen Z Revolution: नेपाल में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगे बैन के खिलाफ हजारों युवा सड़कों पर उतर आए। काठमांडू में संसद भवन के सामने ‘जेन जी’ के बैनर तले स्कूली छात्रों समेत हजारों युवाओं की दंगा-रोधी पुलिस के साथ झड़प हुई। छात्र संसद भवन परिसर में दाखिल हो गए। इसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां चलानी पड़ी, आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियों का सहारा लेना पड़ा। 2इसके बाद प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 42 लोग घायल हो गए हैं।

नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर युवाओं में आक्रोश।(फोटो सोर्स: AP)

प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा इस्तीफा दें: RSP सांसद

इसी बीच RSP सांसद सुमना श्रेष्ठ ने प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौजूद हालात के मद्देनजर पद पर बने रहना का उनके पास नैतिक आधार नहीं है और तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। सांसद सुमना श्रेष्ठ के इस बयान से नेपाल में सियासी हलचल तेज हो चुकी है।

नेपाल सरकार ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाया बैन

बता दें कि नेपाल सरकार ने अनिवार्य पंजीकरण प्रक्रिया का पालन नहीं करने पर चार सितंबर को फेसबुक, व्हाट्सऐप और एक्स सहित 26 सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध लगा दिया था। । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगने से युवाओं में काफी आक्रोश है। लोगों के मुताबिक सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दबाने की कोशिश कर रही है।

End Of Feed