दुनिया

सर्जरी बीच में छोड़कर नर्स के साथ सेक्स करने चला गया डॉक्टर, अस्पताल में मचा बवाल; कोर्ट में जाकर दी अजीबोगरीब सफाई

ब्रिटेन के Tameside General Hospital में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर सुहैल अंजुम, जो एनेस्थेटिस्ट थे, ने ऑपरेशन के दौरान बीच में सर्जरी छोड़कर नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाए। लगभग आठ मिनट बाद वह लौटे और सर्जरी पूरी की। इस दौरान मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अस्पताल की नर्सों ने डॉक्टर को “आपत्तिजनक स्थिति” में देख लिया।

FollowGoogleNewsIcon

Pakistani Doctor Romance With Nurse: ब्रिटेन के टैमसाइड अस्पताल में पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर ने ऑपरेशन टेबल पर बेहोश पड़े मरीज को बीच सर्जरी में छोड़ दिया। दरअसल, बीच ऑपरेशन में ही डॉक्टर पास के ही एक कमरे में नर्स के साथ शारीरिक संबंध बनाने चला गया। इस दौरान अस्पताल की एक नर्स कमरे में दाखिल हो गई और दोनों आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए। उसने तुरंत बाहर जाकर इस पूरे मामले की जानकारी अपने मैनेजर को दी।

पाकिस्तानी मूल के डॉक्टर ने ऑपरेशन टेबल पर बेहोश पड़े मरीज को बीच सर्जरी में छोड़ दिया। (फोटो सोर्स: iStock)

हां, मुझसे गलती हुई है: डॉक्टर

मामला सितंबर 2023 का है। हालांकि, अब मेडिकल प्रैक्टिशनर्स ट्रिब्यूनल में सुनवाई के दौरान खुलासा हुआ है। डॉक्टर का नाम सुहैल अंजुम (44) है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान डॉक्टर ने बताया कि वो ऑपरेशन के दौरान 'कम्फर्ट ब्रेक' लेना चाहते थे। उन्होंने मरीज की निगरानी की जिम्मेदारी एक अन्य नर्स को सौंप दी थी। इसके बाद वह पास के ऑपरेशन थिएटर में गए, जहां उनकी महिला सहयोगी नर्स C के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगे।

डॉक्टर ने अपने कृत्य पर अफसोस जताया और माना कि उनका व्यवहार बेहद शर्मनाक था।

End Of Feed