दुनिया

SCO Summit: पुतिन का हाथ थामे चलते रहे मोदी, फिर चर्चा में मशगूल हुई मोदी-पुतिन-जिनपिंग की तिकड़ी, क्या सोच रहे होंगे ट्रंप?

रविवार रात शी जिनपिंग द्वारा आयोजित एक विशाल भोज के साथ 25वें शिखर सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई। इसमें अन्य लोगों के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी शामिल हुए।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Attends SCO Summit: 10 सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों की शिखर बैठक सोमवार को चीन के तियानजिन में शुरू हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संगठन के अन्य नेताओं के साथ समूह की भावी दिशा तय करने के लिए एक दिवसीय विचार-विमर्श शुरू किया। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सम्मेलन स्थल पर नेताओं का स्वागत किया। इस दौरान पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक साथ नजर आए। पीएम मोदी, पुतिन का हाथ थामकर आगे बढ़े और जिनपिंग ने उनका स्वागत किया। इस दौरान तीनों नेता बेहद करीबी से चर्चा करते दिखे। बीच-बीच में ठहाकों का दौर भी चला। तीन सबसे बड़े देशों के शीर्ष नेताओं का एक साथ अनौपचारिक मुलाकात का ये नजारा देखने लायक था। अमेरिकी टैरिफ के बीच तीन बड़े नेताओं की ये तस्वीर डोनाल्ड ट्रंप को जरूर परेशान कर सकती है। ट्रंप के अनुचित टैरिफ ने ही भारत को चीन के थोड़ा करीब ला दिया है। उस पर पुतिन की मौजूदगी वाली ये तिकड़ी अमेरिका और ट्रंप के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनने का माद्दा रखती है।

SCO में मोदी-पुतिन की जुगलबंदी (ANI)

सबसे खास बात देखने वाली ये भी रही कि जब मोदी, पुतिन का हाथ थामे चल रहे थे, उस दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी एक पल के लिए कैमरे में कैद हुए। उनका मायूसी भरा चेहरा बता रहा था कि मोदी-पुतिन की करीबी देखकर उनके दिल पर क्या बीत रही है। चीन का सदाबहार पड़ोसी देश के इस प्रधानमंत्री को जिनपिंग के इतना करीब आने का कभा मौका नहीं मिला है।

मोदी-पुतिन की आत्मीयता और मायूस खड़े शहबाज शरीफ

पीएम मोदी का भाषण और पुतिन से मुलाकात

आज सम्मेलन का आखिरी दिन है और पीएम मोदी सहित कई नेताओं का भाषण होगा। आज पीएम मोदी व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे, जहां वह एससीओ के अंतर्गत क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करेंगे। इस बैठक के बाद उनका रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वह भारत के लिए रवाना होंगे।

End Of Feed