दुनिया

SCO के मंच से पीएम की आतंकवाद पर खरी-खरी, जानिए मोदी के भाषण की बड़ी बातें

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, कोई भी देश, कोई भी नागरिक, कोई भी आतंकवाद से सुरक्षित नहीं है। इसलिए भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ है। जानिए पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा।

FollowGoogleNewsIcon

PM Modi Speech At SCO Summit: चीन के तियानजिन में हो रहे 10 सदस्यीय शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के राष्ट्राध्यक्षों का शिखर सम्मेलन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद को लेकर खरी-खरी बात कही। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर दोहरा रवैया स्वीकार नहीं होना चाहिए, यह शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने इसके खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की अपील की। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में पीएम मोदी ने साफ शब्दों में बताया कि आतंकवाद पर भारत का क्या रुख है। पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें जानिए।

SCO समिट में पीएम मोदी (PTI)

कोई भी आतंकवाद से सुरक्षित नहीं

अपने भाषण में पीएम मोदी ने कहा, कोई भी देश, कोई भी नागरिक, कोई भी आतंकवाद से सुरक्षित नहीं है। इसलिए भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में दृढ़ है। आतंकवाद से लड़ने के लिए हम सभी को एकजुट होना होगा। हमने हाल ही में देखा कि कैसे पहलगाम हमला हुआ। कठिन समय में हमारे साथ खड़े रहने वाले राष्ट्रों का धन्यवाद। क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद का समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है? हम सभी को एक स्वर में कहना होगा- आतंकवाद का कोई भी समर्थन या प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

आतंकवाद पूरी मानवता के लिए एक साझा चुनौती

End Of Feed