दुनिया

SCO Summit: पीएम मोदी ने यूक्रेन पर शांति प्रयासों का किया समर्थन, 'भारत-रूस के रिश्ते सिद्धांतों के आधार पर बढ़ते रहेंगे', बोले पुतिन

Russian India Bilateral Talk: चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। PM मोदी ने कहा कि भारत वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए दिसंबर में पुतिन की यात्रा का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है।
Russian India Bilateral Talk

पीएम मोदी की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता (फोटो: ANI X)

PM Modi Putin Talk in SCO: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच अहम वार्ता हुई। चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की।अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा रूस से तेल खरीद को लेकर बनाए जा रहे दबाव के बीच हो रही यह वार्ता काफी अहम है। यह बातचीत भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद को लेकर भारत-अमेरिका संबंधों में अचानक आई गिरावट की पृष्ठभूमि में हुई।

पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, '..भारत और रूस हमेशा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं। हमारा घनिष्ठ सहयोग न केवल दोनों देशों के लोगों के लिए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है'

ये भी पढ़ें- SCO Summit: एक ही कार में मीटिंग के लिए पहुंचे मोदी-पुतिन, सामने आई तस्वीर बढ़ाएगी ट्रंप की टेंशन!

दिसंबर में पुतिन की यात्रा का उत्सुकता से इंतजार

PM मोदी ने कहा कि भारत वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए दिसंबर में पुतिन की यात्रा का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन संघर्ष पर हम लगातार चर्चा करते रहे हैं, हम आशा करते हैं सभी पक्ष कंस्ट्रक्टिवली आगे बढ़ेंगे।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मुझे हमेशा लगता है कि आपसे मिलना एक यादगार अनुभव रहा है। हमें कई विषयों पर जानकारी का आदान-प्रदान करने का अवसर मिला। हम लगातार संपर्क में रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच नियमित रूप से कई उच्च-स्तरीय बैठकें हुई हैं। 140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में होने वाले हमारे 23वें शिखर सम्मेलन के लिए आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की गहराई और विस्तार को दर्शाता है...'

'यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के विषय में हम लगातार चर्चा करते रहे हैं'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक में रूस-यूक्रेन संघर्ष पर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के विषय में हम लगातार चर्चा करते रहे हैं। हाल में किए गए शांति के सभी प्रयासों का हम स्वागत करते हैं। हम आशा करते हैं कि सभी पक्ष Constructively आगे बढ़ेंगे। संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने और स्थाई शांति स्थापित करने का रास्ता खोजना होगा। यह पूरी मानवता की पुकार है।

ये भी पढ़ें-SCO सम्मेलन में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत, घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, कहा- हमला कराने वालों को मिले सजा

'आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई...' बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन

प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, 'आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई...एससीओ वैश्विक दक्षिण और पूर्व के देशों को एकजुट करने के लिए एक मंच प्रदान करता है...21 दिसंबर, 2025 को भारत-रूस संबंधों के 'विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' के स्तर तक पहुंचने की 15वीं वर्षगांठ है...हमारे बीच बहुआयामी संबंध हैं...आज की बैठक से भारत-रूस संबंधों को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं...'

'भारत और रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रयासों का करीबी समन्वय कर रहे हैं'

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि भारत और रूस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रयासों का करीबी समन्वय कर रहे हैं। ट्रंप के दबावों के बीच उन्होंने कहा कि भारत-रूस के रिश्ते सिद्धांतों के आधार पर बढ़ते रहेंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस-भारत संबंध विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के सिद्धांतों पर सक्रिय रूप से विकसित हो रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited