दुनिया

SCO Summit: एक ही कार में मीटिंग के लिए पहुंचे मोदी-पुतिन, सामने आई तस्वीर बढ़ाएगी ट्रंप की टेंशन!

SCO शिखर सम्मेलन स्थल एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टेंशन बढ़ा सकती है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी और अपनी द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में गए हैं। इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया है।

FollowGoogleNewsIcon

SCO Summit News: रूसी राष्ट्रपति पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी और अपनी द्विपक्षीय बैठक के लिए एक ही कार में गए। एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) से आई यह तस्वीर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप (Trump) की टेंशन बढ़ा सकती है। इसे लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं अपनी द्विपक्षीय बैठक स्थल तक साथ-साथ गए। उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है।

एक ही कार में पीएम मोदी और पुतिन (फोटो: X)

चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन समिट चल रहा है इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शिरकत की। एससीओ वर्ल्ड लीडर्स की मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के वार्षिक शिखर सम्मेलन में कहा कि पहलगाम में हुआ भयावह आतंकवादी हमला न केवल भारत के लिए एक झटका था बल्कि मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश के लिए एक खुली चुनौती भी था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की उपस्थिति में मोदी ने यह भी जोर देकर कहा कि एससीओ को आतंकवाद पर 'दोहरे मानदंडों' को स्पष्ट रूप से और सर्वसम्मति से नकारना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह मानवता के प्रति हमारा कर्तव्य है।'

End Of Feed