दुनिया

113 बार धरती के लगाए चक्कर, परिजनों संग की बात; शुभांशु शुक्ला ने स्पेस स्टेशन में लिया छुट्टी का मजा

Axiom 4 Mission: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में भारत का मान बढ़ाने वाले पायलट शुभांशु शुक्ला ने अब तक 113 से अधिक बार पृथ्वी की परिक्रमा की हैं। पायलट शुभांशु शुक्ला ने बुधवार को स्पेस स्टेशन में एक सप्ताह पूरा कर लिया। साथ ही उन्होंने छुट्टी का भी मजा लिया और परिजनों से बात की।

FollowGoogleNewsIcon

Axiom 4 Mission: अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में भारत का मान बढ़ाने वाले पायलट शुभांशु शुक्ला ने अब तक 113 से अधिक बार पृथ्वी की परिक्रमा की हैं। पायलट शुभांशु शुक्ला ने बुधवार को स्पेस स्टेशन में एक सप्ताह पूरा कर लिया। साथ ही उन्होंने छुट्टी का भी मजा लिया और परिजनों से बात की।

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (फोटो साभार: @Axiom_Space)

एक्सिऑम स्पेस के एक ब्लॉग के मुताबिक, कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन पायलट शुभांशु शुक्ला, मिशन विशेषज्ञ टिबोर कपू और स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की ने अब अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पूरा एक सप्ताह बिता लिया है। 26 जून को डॉकिंग के बाद से बुधवार के अंत तक अंतरिक्ष यात्रियों ने पृथ्वी की 113 परिक्रमाएं पूरी कर ली होंगी जिसमें 46 लाख किमी से ज्यादा की दूरी तय की गई होगी।

मिशन के क्रू ने बुधवार को छुट्टी का मजा लिया जिससे उन्हें रिचार्ज होने और पृथ्वी पर परिजनों और दोस्तों संग बातचीत करने का मौका मिला। क्रू वापस से गुरुवार को विज्ञानी रिसर्च से जुड़े कार्यक्रम के साथ जुड़ गए, जो सप्ताहांत तक जारी रहेंगे।

End Of Feed