दुनिया

भारत-अमेरिका व्यापार तनाव के बीच ट्रंप से मिले भारतीय लॉबिस्ट, संबंधों में सुधार के संकेत

जेसन मिलर, जो SHW Partners LLC के प्रमुख हैं, को भारतीय दूतावास ने अप्रैल में लॉबिंग सेवाओं के लिए अनुबंधित किया था। यह अनुबंध एक साल के लिए है, और इसके तहत कथित तौर पर 18 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹15 करोड़) का भुगतान किया जाना है।

FollowGoogleNewsIcon

ट्हारंपल ही में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक टैरिफ को लेकर बढ़ते तनाव के बीच, प्रमुख अमेरिकी राजनीतिक लॉबिस्ट जेसन मिलर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रशासन से जुड़े अधिकारियों से मुलाकात की है। यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों में ठंडक महसूस की जा रही है।

लॉबिंग के लिए भारत की ओर से रखी गई फर्म के प्रमुख ने ट्रंप से मुलाकात की (फोटो- @JasonMiller)

15 करोड़ मिलेगी फीस

जेसन मिलर, जो SHW Partners LLC के प्रमुख हैं, को भारतीय दूतावास ने अप्रैल में लॉबिंग सेवाओं के लिए अनुबंधित किया था। यह अनुबंध एक साल के लिए है, और इसके तहत कथित तौर पर 18 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹15 करोड़) का भुगतान किया जाना है। हालांकि, मिलर ने ट्रंप और अन्य अधिकारियों के साथ हुई अपनी मुलाकात का उद्देश्य स्पष्ट नहीं किया, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह ट्रंप के साथ दिखाई दे रहे हैं। अपने पोस्ट में मिलर ने लिखा, "वाशिंगटन में बहुत ही शानदार सप्ताह रहा, जहां बहुत सारे दोस्त शहर में थे, और सबसे बढ़िया बात यह रही कि हमें यहां रुकने और अपने राष्ट्रपति को काम करते हुए देखने का अवसर मिला!"

End Of Feed