अमेरिका और चीन के बीच TikTok को लेकर हुआ समझौता, अब ट्रंप करेंगे शी जिनपिंग से बात

अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक पर मसौदा समझौता हुआ (Photo- AP)
TikTok in USA: अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने स्पेन में सप्ताहांत व्यापार वार्ता के बाद कहा कि लोकप्रिय सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) के स्वामित्व के लिए चीन और अमेरिका के बीच एक मसौदा समझौता हो गया है।
दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मैड्रिड में व्यापार वार्ता के नवीनतम दौर के समापन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेसेन्ट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी प्रधानमंत्री शी चिनफिंग शुक्रवार को इस सौदे को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सौदे का उद्देश्य अमेरिकी स्वामित्व में बदलाव होगा।
सहमति बन गई है...
बेसेंट ने कहा, 'हम सौदे की व्यावसायिक शर्तों पर बात नहीं करेंगे। यह दो निजी पक्षों के बीच है। लेकिन व्यावसायिक शर्तों पर सहमति बन गई है।'
इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट पर अपने एक पोस्ट में कहा था कि अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच बैठक अच्छी रही और उस एक 'खास कंपनी' के संबंध में सौदा हो गया है, जिसे हमारे देश के युवा बहुत हद तक बचाना चाहते थे।
स्पेन में व्यापार और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए चल रही बैठक
बता दें कि चीनी और अमेरिकी राजनयिक इस हफ्ते स्पेन में व्यापार और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक कर रहे हैं। अमेरिका की ओर से चीन के साथ व्यापार वार्ता के नवीनतम दौर का नेतृत्व कर रहे बेसेंट ने कहा था कि टिकटॉक उन विषयों में से एक है जिन पर चर्चा होने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

अमेरिका ने कोलंबिया को मादक पदार्थों के खिलाफ संघर्ष में सहयोग नहीं करने वाला देश करार दिया

भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता शुरू, 50 फीसदी टैरिफ लगाने के बाद किसी बड़े अमेरिकी अधिकारी की पहली यात्रा, क्या ट्रेड डील होगी पक्की?

रूस या चीन नहीं...अमेरिका के बाद ये देश करता है हथियारों की सबसे ज्यादा सप्लाई, चेक करें टॉप 7 देशों की लिस्ट

ब्रिटेन की मंत्री शबाना महमूद का एलन मस्क पर निशाना, लंदन में प्रदर्शन के दौरान हिंसा की निंदा की

TTP को लेकर पाकिस्तान-अफगानिस्तान के रिश्ते बिगड़े, इस्लामाबाद ने काबुल को चेतावनी देते हुए कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited