दुनिया

अमेरिका और चीन के बीच TikTok को लेकर हुआ समझौता, अब ट्रंप करेंगे शी जिनपिंग से बात

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट पर अपने एक पोस्ट में कहा था कि अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच बैठक अच्छी रही और उस एक 'खास कंपनी' के संबंध में सौदा हो गया है, जिसे हमारे देश के युवा बहुत हद तक बचाना चाहते थे।
TRUMP CHINA

अमेरिका और चीन के बीच टिकटॉक पर मसौदा समझौता हुआ (Photo- AP)

TikTok in USA: अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने स्पेन में सप्ताहांत व्यापार वार्ता के बाद कहा कि लोकप्रिय सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) के स्वामित्व के लिए चीन और अमेरिका के बीच एक मसौदा समझौता हो गया है।

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच मैड्रिड में व्यापार वार्ता के नवीनतम दौर के समापन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेसेन्ट ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी प्रधानमंत्री शी चिनफिंग शुक्रवार को इस सौदे को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि इस सौदे का उद्देश्य अमेरिकी स्वामित्व में बदलाव होगा।

सहमति बन गई है...

बेसेंट ने कहा, 'हम सौदे की व्यावसायिक शर्तों पर बात नहीं करेंगे। यह दो निजी पक्षों के बीच है। लेकिन व्यावसायिक शर्तों पर सहमति बन गई है।'

इससे पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया साइट पर अपने एक पोस्ट में कहा था कि अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच बैठक अच्छी रही और उस एक 'खास कंपनी' के संबंध में सौदा हो गया है, जिसे हमारे देश के युवा बहुत हद तक बचाना चाहते थे।

स्पेन में व्यापार और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए चल रही बैठक

बता दें कि चीनी और अमेरिकी राजनयिक इस हफ्ते स्पेन में व्यापार और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए बैठक कर रहे हैं। अमेरिका की ओर से चीन के साथ व्यापार वार्ता के नवीनतम दौर का नेतृत्व कर रहे बेसेंट ने कहा था कि टिकटॉक उन विषयों में से एक है जिन पर चर्चा होने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nitin Arora author

    नितिन अरोड़ा टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में न्यूज डेस्क पर सीनियर कॉपी एडिटर के पद पर कार्यरत हैं. पिछले आधे दशक से अधिक समय से कई मीडिया संस्थानों में ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited