दुनिया

Peter Navarro: भारत को रूसी तेल पर घेरने चले ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो की X ने की बोलती बंद, एलन मस्क पर निकाली भड़ास

Peter Navarro: पीटर नवारो के दावों की X पर हवा निकल गई। X यूजर्स की एक कम्युनिटी ने उन्हें घेर लिया। उनकी बातों का फैक्ट चेक किया। जहां अब ट्रंप के सलाहकार एलन मस्क पर गुस्सा हो गए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

US President advisor Peter Navarro: व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो रविवार को उस समय भड़क गए, जब उनके एक पोस्ट में भारत द्वारा रूस से तेल खरीद पर निशाना साधा गया था, जिसपर उन्हें X यूजर्स की एक कम्युनिटी ने उन्हें घेर लिया। हमेशा की तरह नवारो ने रूस के साथ भारत के व्यापार पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि यह 'पूरी तरह से लाभ कमाने/रूसी युद्ध मशीन को फायदा देने के लिए' है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वरिष्ठ सलाहकार पीटर नवारो (Photo- @RealPNavarro)

खड़े हो गए होंगे

हालांकि, इस बार वे (Peter Navarro) फंस गए और ऐसे फंसे की अपना गुस्सा X के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) पर निकालने लगे. X यूजर्स की एक कम्युनिटी द्वारा उनके दावों का फैक्ट चेक किया गया, जिसमें बताया गया कि तेल व्यापार 'केवल लाभ के लिए नहीं, बल्कि ऊर्जा सुरक्षा के लिए है' और बताया कि यह किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन नहीं करता है।

नोट में आगे कहा गया है, 'अमेरिका भी रूस से कुछ वस्तुओं का आयात करना जारी रखे हुए है, जो एक पाखंड दिखाता है।'

End Of Feed