अक्तूबर में दक्षिण कोरिया दौरे की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप, शी जिनपिंग के साथ कर सकते हैं मुलाकात!

दक्षिण कोरिया में हो सकती है ट्रंप-जिनपिंग मुलाकात (AP)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके शीर्ष सलाहकार इस साल अक्टूबर के अंत में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण कोरिया की यात्रा करने की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए गंभीर चर्चाएं होंगी, लेकिन इसकी कोई ठोस योजना नहीं बनाई गई है। सीएनएन ने शनिवार को ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन के तीन अधिकारियों ने सीएनएन को बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके शीर्ष सलाहकार एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग व्यापार मंत्रियों की बैठक की तैयारी कर रहे हैं।
APEC शिखर सम्मेलन में हो सकती है ट्रंप-जिनपिंग मुलाकात
समाचार एजेंसी एनआई के ने बताया कि सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, APEC शिखर सम्मेलन, जो अक्टूबर के अंत और नवंबर की शुरुआत में ग्योंगजू में होगा, ट्रंप के लिए चीनी नेता शी जिनपिंग से मिलने के एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा जा रहा है। सीएनएन ने बताया कि कैसे पिछले महीने एक फोन कॉल में शी जिनपिंग ने ट्रंप और उनकी पत्नी को चीन आने का न्योता दिया था, और अमेरिकी राष्ट्रपति ने भी इस पर सहमति जताई, हालांकि अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है।
सीएनएन के अनुसार, हालांकि अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि राष्ट्रपति अपनी यात्रा में अन्य पड़ाव भी जोड़ेंगे या नहीं। अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन इस यात्रा को राष्ट्रपति के लिए अमेरिका में अतिरिक्त आर्थिक निवेश हासिल करने के एक अवसर के रूप में भी देख रहा है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सीएनएन को बताया, दक्षिण कोरिया की यात्रा पर चर्चा चल रही है, जो आर्थिक सहयोग पर केंद्रित होगी। अधिकारी ने कहा कि अन्य लक्ष्यों में व्यापार, रक्षा और असैन्य परमाणु सहयोग पर चर्चा शामिल है।
उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग से भी मुलाकात संभव
ट्रंप की यह यात्रा उन्हें उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के साथ एक बार फिर बातचीत करने की स्थिति में भी ला सकती है, हालांकि किम इसमें शामिल होंगे या नहीं, यह अभी भी एक सवाल है। सीएनएन ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि शी जिनपिंग के साथ संभावित बैठक कराने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। पिछले हफ्ते दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ली जे म्युंग की यात्रा के दौरान उन्होंने ट्रंप को APEC शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था और सुझाव दिया था कि यह आयोजन अमेरिकी राष्ट्रपति को किम से मिलने का अवसर प्रदान कर सकता है। इससे पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने ली से कहा कि वह किम से मिलने के इच्छुक हैं।
डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण कोरिया की अपेक्षित यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब शी जिनपिंग और किम दोनों के साथ उनके संबंध तनावपूर्ण हैं। इस महीने की शुरुआत में तियानजिन में संपन्न हुए शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन को लेकर वाशिंगटन में खलबली मची थी। यहां शी जिनपिंग ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी की थी, वहीं ट्रंप ने इन बैठकों की तुरंत आलोचना की थी। (ANI)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

रूस के खिलाफ प्रतिबंधों का दूसरा चरण लागू करने के लिए ट्रंप तैयार, बेसेंट ने दिया रूसी अर्थव्यवस्था 'ध्वस्त' करने का फॉर्मूला

TikTok वीडियो के लिए लड़की बनकर वीडियो बना रहा था, पुलिस ने की यह कार्रवाई

हूती विद्रोहियों का का इजराइल पर वार, बहुस्तरीय एयर डिफेंस सिस्टम भेदकर एयरपोर्ट पर किया ड्रोन हमला

इजराइल ने गाजा पर हमले किए तेज ,Gaza पट्टी के ऊपर रात के आसमान में विस्फोटों से छा गई रौशनी

'बयानों के साथ कड़ी कार्रवाई भी होनी चाहिए...': जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ किया प्रतिबंधों का आह्वान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited