दुनिया

कौन हैं सुशीला कार्की, जो 'GEN Z' प्रोजेस्ट से जल रहे नेपाल की बन सकती हैं PM; भारत से है गहरा नाता

Who is Sushila Karki: हिंसा की आग में जल रहे नेपाल को अब नई सरकार के गठन का इंतजार है। ऐसे में Gen-Z आंदोलनकारियों ने एक वर्चुअल बैठक बुलाई जिसमें करीब 5000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को सबसे ज्यादा समर्थन मिला।

FollowGoogleNewsIcon

Who is Sushila Karki: हिंसा की आग में जल रहे नेपाल को अब नई सरकार के गठन का इंतजार है। ऐसे में Gen-Z आंदोलनकारियों ने एक वर्चुअल बैठक बुलाई जिसमें करीब 5000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को सबसे ज्यादा समर्थन मिला। हालांकि, रेस में बालेन शाह का भी नाम था, लेकिन उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका।

नेपाल की अगली PM बन सकती हैं सुशीला कार्की

कौन हैं सुशीला कार्की?

पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का भारत से गहरा नाता है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने वालीं सुशीला कार्की नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की इकलौती महिला चीफ जस्टिस थीं। उन्होंने 11 जुलाई 2016 से 6 जून 2017 तक पद संभाला था। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से राजनीति शास्त्र में एमए किया था।

कई अहम मामलों की सुनवाई कीं

सुशीला कार्की का जन्म नेपाल के विराटनगर में 7 जून, 1952 को हुआ था। उन्होंने 1979 में वकालत शुरुआत की और 2007 में वरिष्ठ अधिवक्ता बनीं। कार्की को 2009 में सुप्रीम कोर्ट में बतौर एडडॉक जज नियुक्त किया गया और 2010 में वह स्थायी न्यायाधीश बनी थीं। हालांकि, 2016 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला न्यायाधीश बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने चुनावी विवादों, भ्रष्टाचार सहित कई अहम मामलों की सुनवाई की।

End Of Feed