दुनिया

'आप कोई दूसरा जॉब ढूंढ लें...' पुतिन को लेकर रिपोर्टर के तीखे सवाल पर क्यों भड़के ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस के खिलाफ कदम न उठाने के रिपोर्टर के सवाल पर भड़क गए। उन्होंने गुस्से में यह तक कह दिया कि 'आपको कोई नयी जॉब ढूंढ लेनी चाहिए'

FollowGoogleNewsIcon

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि उन्होंने रूसी तेल खरीदने के लिए भारत पर अभी शुरुआती दौर के प्रतिबंध लगाए हैं और संकेत दिया कि उन्होंने अब तक 'चरण दो या चरण तीन' के तहत प्रतिबंध नहीं लगाये हैं। पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय बैठक में भाग लेते समय ट्रंप उस समय नाराज हो गये जब उनसे एक पोलिश पत्रकार ने पूछा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति निराशा और हताशा व्यक्त की थी, लेकिन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो:PTI)

ट्रंप ने पोलिश पत्रकार से कहा, 'आपको कैसे पता कि कोई कार्रवाई नहीं हुई? चीन के बाद सबसे बड़े खरीदार भारत पर प्रतिबंध लगाना, क्या आप कहेंगे कि कोई कार्रवाई नहीं हुई? इससे रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ। आप इसे कोई कार्रवाई नहीं कहेंगे? और मैंने अब तक दूसरा या तीसरा चरण पूरा नहीं किया है। लेकिन जब आप कहते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो मुझे लगता है कि आपको कोई नयी नौकरी (Job) ढूंढ लेनी चाहिए।'

End Of Feed