कृषि

आगरा में बनेगा इंटरनेशनल आलू सेंटर, किसानों की आमदनी बढ़ाने को मोदी सरकार का मास्टरस्ट्रोक

International Potato Center In Agra: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आगरा में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (CIP) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र की स्थापना को मंजूरी दी है। इस परियोजना के लिए 111.5 करोड़ रुपये का वित्तीय सहयोग दिया जाएगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

FollowGoogleNewsIcon

International Potato Center In Agra : केंद्रीय कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में अंतरराष्ट्रीय आलू केंद्र (CIP) के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के लिए सरकार की ओर से 111.5 करोड़ रुपये का वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाएगा।

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, आगरा में बनेगा साउथ एशिया आलू रिसर्च सेंटर!

कृषि में इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। इस अनुसंधान केंद्र का उद्देश्य आलू और शकरकंद की उत्पादकता, कटाई के बाद प्रबंधन और मूल्य संवर्धन को बेहतर बनाना है, ताकि खाद्य सुरक्षा, पोषण स्तर, किसानों की आय और रोजगार सृजन को बढ़ावा मिल सके।

प्रधानमंत्री ने बताया किसानों के लिए लाभकारी कदम

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि "सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है", और इस निर्णय से आलू उत्पादक किसानों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

End Of Feed