कृषि

Banarasi Paan: ई-नाम पोर्टल पर 7 नए कृषि प्रोडक्ट्स शामिल, बनारसी पान भी लिस्ट में

e-NAM platform, Banarasi Paan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को घोषणा की कि किसानों को बेहतर बाजार अवसर और मूल्य प्रदान करने के उद्देश्य से ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि बाजार) मंच पर सात नए उत्पाद जोड़े गए हैं। इन उत्पादों में गन्ना, मरचा चावल, कतरनी चावल, जर्दालू आम, शाही लीची, मगही पान और बनारसी पान शामिल हैं। इसके साथ ही ई-नाम पर कुल प्रोडक्ट्स की संख्या अब 238 हो गई है।
Shivraj Singh Chouhan, e NAM platform, Banarasi Paan

केंद्र ने ई-नाम मंच पर बनारसी पान सहित 7 नए प्रोडक्ट्स जोड़े (तस्वीर-istock)

e-NAM platform, Banarasi Paan : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को किसानों के लिए बेहतर अवसर और मूल्य सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि ई-नाम (राष्ट्रीय कृषि बाजार) प्लेटफॉर्म पर बनारसी पान समेत 7 अतिरिक्त प्रोडक्ट्स को जोड़ा गया है।

ई-नाम में शामिल नए प्रोडक्ट

अब जोड़े गए उत्पाद इस प्रकार हैं:- गन्ना, मरचा चावल, कतरनी चावल, जर्दालू आम, शाही लीची, मगही पान, बनारसी पान। इन प्रोडक्ट्स के साथ ई-नाम प्लेटफॉर्म पर कुल कृषि वस्तुओं की संख्या बढ़कर 238 हो गई है।

किसानों को मिलेगा बेहतर बाजार मूल्य

सरकारी बयान के मुताबिक इस कदम से किसानों को बेहतर बाजार पहुंच, मूल्य निर्धारण और गुणवत्ता मिल सकेगी, जिससे उनकी आय और आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

व्यापार योग्य मापदंड तैयार

कृषि मंत्रालय के अधीन विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय (DMI) ने इन नए उत्पादों के लिए व्यापार योग्य मापदंड निर्धारित किए हैं, जो ई-नाम पोर्टल (enam.gov.in) पर उपलब्ध हैं। ये मापदंड उत्पादों की श्रेणियों और गुणवत्ता रेंज को स्पष्ट करते हैं, जिससे किसानों को उनकी उपज के अनुसार उचित मूल्य मिल सके।

अंशधारकों के साथ परामर्श के बाद मंजूरी

इन नए प्रोडक्ट्स को राज्य एजेंसियों, व्यापारियों, विशेषज्ञों और लघु कृषक कृषि-व्यवसाय संघ (SFAC) के साथ विचार-विमर्श के बाद सूचीबद्ध किया गया है।

तीन मौजूदा प्रोडक्ट्स के मापदंडों में संशोधन

अंशधारकों की प्रतिक्रिया के आधार पर तीन मौजूदा प्रोडक्ट्स सिंघाड़े का आटा, बेबी कॉर्न, ड्रैगन फ्रूट के व्यापार योग्य मानदंडों को भी संशोधित किया गया है।

e-NAM: डिजिटल कृषि व्यापार का प्लेटफॉर्म

2016 में शुरू किया गया ई-नाम, भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य कृषि व्यापार को डिजिटल, पारदर्शी और एकीकृत बनाना है। यह मंच निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करता है:- ऑनलाइन बोली प्रक्रिया, वास्तविक समय में मूल्य निर्धारण, गुणवत्ता आधारित नीलामी, त्वरित भुगतान निपटान। (भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। कृषि (Agriculture News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited