ऑटो

सितंबर में आ रहीं ये 5 धांसू बाइकें, Bullet और Duke भी लिस्ट में शामिल

5 Bikes To Launch In September: टीवीएस (TVS) ने बीएमडब्ल्यू (BMW) के साथ साझेदारी में केवल एक बाइक, अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) को पेश किया है। अब 6 सितंबर को, टीवीएस आरआर 310 का नेकेड स्ट्रीटफाइटर वर्जन लॉन्च करेगी।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • सितंबर में आ रही बाइकें
  • इनमें टीवीएस अपाचे आरआर 310 बेस्ड नेकेड बाइक भी शामिल
  • रॉयल एनफील्ड हिमालयन का नया वर्जन भी आ सकता हैa

5 Bikes To Launch In September: अगस्त में हीरो करिज्मा एक्सएमआर, टीवीएस एक्स ई-स्कूटर, होंडा एसपी160, नई ओला एस1 लाइनअप और डुकाटी डायवेल वी4 जैसी दमदार बाइकें लॉन्च हुईं। वहीं सितंबर में भी कुछ शानदार बाइकें लॉन्च होने जा रही हैं। इनमें 2024 केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Duke) शामिल है। आगे जानिए और कौन-कौन सी बाइकें इस महीने होंगी लॉन्च।

इस महीने कई शानदार बाइकें लॉन्च होंगी

टीवीएस अपाचे आरआर 310 बेस्ड नेकेड बाइक

अब तक, टीवीएस (TVS) ने बीएमडब्ल्यू (BMW) के साथ साझेदारी में केवल एक बाइक, अपाचे आरआर 310 (Apache RR 310) को पेश किया है। अब 6 सितंबर को, टीवीएस आरआर 310 का नेकेड स्ट्रीटफाइटर वर्जन लॉन्च करेगी। लेकिन यह सिर्फ बीएमडब्ल्यू जी 310 आर का रीबैज वर्जन नहीं होगा।

2024 केटीएम 390 ड्यूक

केटीएम ने आखिरकार 2024 390 ड्यूक से पर्दा उठा दिया है। खास बात यह है कि इस बाइक में एक बिल्कुल नया 399 सीसी थम्पर हो जो 44.8hp और 39Nm पावर जनरेट करेगा है। इसके चेसिस और साइकिल के हिस्से भी बिल्कुल नए हैं। साथ ही इसका इलेक्ट्रॉनिक्स सूट भी नया है, जो अब लॉन्च कंट्रोल में भी पैक है।

End Of Feed