ऑटो

त्योहारी सीजन में खरीदेंगे कार! बैंक लोन लेने से पहले जानें 20/4/10 का फॉर्मूला, EMI की टेंशन से रहेंगे मुक्त

त्योहारी सीजन में कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको 20/4/10 का फॉर्मूला बता रहे हैं। इसे जानकार आप आसानी से कार खरीद पाएंगे।

FollowGoogleNewsIcon

देश में अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है। अभी से लेकर धनतेरस और दिवाली तक मार्केट में चहल-पहल रहेगी। इस दौरान घर से लेकर कार की जबरदस्त बिक्री होती है। अगर आप इस त्योहारी सीजन में गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको EMI की टेंशन से मुक्त रहने का 20/4/10 का फॉर्मूला बता रहे हैं। अगर आप इस फॉर्मूला को फॉलो कर लेंगे तो आसानी से कार खरीदने से साथ हमेशा ईएमआई चुकाने की टेंशन से मुक्त भी रहेंगे।

Car Buying (Istock)

क्या है 20/4/10 का फॉर्मूला?

आपको बता दें कि 20/4/10 का फॉर्मूला एक फाइनेंशियल टूल है जो आपको कार खरीदने के लिए बेहतर बजट बनाने में मदद करता है। इस फॉर्मूले को आइए उसको समझते हैं।

20% डाउन पेमेंट जरूर करें

फॉर्मूले में पहला 20 डाउन पेमेंट का है। यान अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो उस कार की कीमत का 20% या उससे अधिक डाउन पेमेंट जरूर करें। कभी भी 100% फाइनेंस पर कार नहीं खरीदें।

End Of Feed