ऑटो

Harley Davidson Street Bob 117 भारत में लॉन्च, 18 लाख रुपये है कीमत

Harley Davidson Street Bob 117 Launched in India: नई स्ट्रीट बॉब 117 में 1923cc का वी-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 89.7 बीएचपी पावर 5,020rpm पर और 156Nm टॉर्क 2,750rpm पर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, ट्यूबलर स्टील फ्रेम, 49mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

हार्ले-डेविडसन ने भारत में अपनी नई 2025 स्ट्रीट बॉब 117 मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.77 लाख रुपये रखी गई है। पहले यह बाइक 107CI (1,754cc) इंजन के साथ आती थी, लेकिन अब इसे बड़े और दमदार 117CI (1,923cc) मिल्वॉकी-एट इंजन से लैस किया गया है, जो कंपनी की बड़ी क्रूजर रेंज में उपयोग होता है।

Harley Davidson Street Bob 117/Photo-harley-davidson.com

इंजन और परफॉर्मेंस

नई स्ट्रीट बॉब 117 में 1923cc का वी-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 89.7 बीएचपी पावर 5,020rpm पर और 156Nm टॉर्क 2,750rpm पर जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, ट्यूबलर स्टील फ्रेम, 49mm टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए आगे और पीछे दोनों ओर सिंगल डिस्क मिलती है।

फीचर्स और टेक्नोलॉजी

2025 मॉडल में तीन राइडिंग मोड- स्पोर्ट, रोड और रेन दिए गए हैं। साथ ही इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, ड्यूल-चैनल एबीएस, ड्रैग-टॉर्क स्लिप कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये सभी सिस्टम IMU (इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट) सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे कॉर्नरिंग परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है। नया डिजी-एनालॉग डिस्प्ले पुराने LCD यूनिट की जगह दिया गया है, जो राइडिंग जानकारी को और स्पष्ट दिखाता है।

End Of Feed