• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
ऑटो

Hyundai Aura SX का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च, कीमत 10 लाख से कम

Hyundai Aura SX Launched in India: अपडेट के बाद अब ऑरा SX रेंज की शुरुआती कीमत 8.24 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह वेरिएंट पेट्रोल MT और CNG MT दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। नए बदलावों के साथ कंपनी ने ऑरा SX को फीचर्स के मामले में उच्च वेरिएंट SX(O) के करीब लाकर खड़ा किया है, जबकि कीमत SX(O) से कम रखी गई है।

Follow
GoogleNewsIcon

दक्षिण कोरिया की प्रमुख ऑटोमेकर कंपनी हुंडई ने भारत में अपनी सब-4 मीटर सेडान ऑरा का अपडेटेड SX वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट को कुछ अतिरिक्त फीचर्स के साथ पेश किया गया है। नए फीचर्स की वजह से दोनों SX ट्रिम्स की कीमत में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Hyundai Aura SX

Hyundai Aura SX/Photo-Timesdrive

Hyundai Aura SX की कीमत

अपडेट के बाद अब ऑरा SX रेंज की शुरुआती कीमत 8.24 लाख (एक्स-शोरूम) है। यह वेरिएंट पेट्रोल MT और CNG MT दोनों विकल्पों में उपलब्ध है। नए बदलावों के साथ कंपनी ने ऑरा SX को फीचर्स के मामले में उच्च वेरिएंट SX(O) के करीब लाकर खड़ा किया है, जबकि कीमत SX(O) से कम रखी गई है।

हुंडई ऑरा SX के फीचर्स

  • प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ)
  • रियर कैमरा (स्टैटिक गाइडलाइंस के साथ)
  • स्मार्ट की और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स
New GST Rate: 22 सितंबर से हर कोई खरीदेगा बुलेट, सस्ती हो जाएंगी Royal Enfield की ये 5 बाइक्सहुंडई ऑरा SX: पावरट्रेन

मेकैनिकल तौर पर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह वेरिएंट पहले की तरह ही 1.2L, 4-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आता है, जो 81.86 bhp पावर और 113.8 Nm टॉर्क देता है। वहीं CNG वर्जन में यह इंजन 68.05 bhp पावर और 95.2 Nm टॉर्क जनरेट करता है। दोनों वर्जन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed