ऑटो

Wagon R हुई ज्यादा सेफ, जेब पर पड़ेगी ज्यादा भारी, इतनी बढ़ गई कीमत

नए अपडेट की बदौलत वैगन आर अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। दूसरी तरफ वैगन आर अब पहले से थोड़ी सी ज्यादा महंगी भी हो गई है। 2025 वाले मॉडल में क्या नए अपडेट्स मिले हैं और सेफ्टी को लेकर कार में क्या कुछ नया किया गया है, आइये जानते हैं सबकुछ। कस्टमर्स के पास अभी भी 1 लीटर या 1.2 लीटर के इंजन ऑप्शन्स में चुनाव करने का विकल्प मौजूद है।

FollowGoogleNewsIcon

Wagon R Update: मारूति सुजुकी वैगन आर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। 2021-23 तक यह भारत की बेस्टसेलिंग कार भी थी। कंपनी की तरफ से कार को आखिरी बार एक बड़ा अपडेट 2019 में दिया गया था। अब एक बार फिर वैगन आर को अपडेट किया गया है। नए अपडेट की बदौलत वैगन आर अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। दूसरी तरफ वैगन आर अब पहले से थोड़ी सी ज्यादा महंगी भी हो गई है। 2025 वाले मॉडल में क्या नए अपडेट्स मिले हैं और सेफ्टी को लेकर कार में क्या कुछ नया किया गया है, आइये जानते हैं सबकुछ।

Wagon R हुई ज्यादा सेफ, जेब पर पड़ेगी ज्यादा भारी,

वैगन आर को मिला सेफ्टी वाला अपडेट

मारूति सुजुकी वैगन आर में भी अब स्टैण्डर्ड रूप से 6 एयरबैग मिलेंगे। मौजूदा मॉडल में सिर्फ 2 एयरबैग ही ऑफर किये जाते थे। मारूति सुजुकी की कारों को उनकी माइलेज के लिए जाना जाता है लेकिन सेफ्टी के मामले में कंपनी की कारें कुछ खास पहचान नहीं बना पायी हैं। जहां एक तरफ वैगन आर में स्टैण्डर्ड रूप से अब 6 एयरबैग मिलेंगे वहीं इस कार को खरीदने के लिए अब आपको कुछ अतिरिक्त पैसे भी खर्च करने पड़ेंगे। आइये जानते हैं कि 2025 वाला वैगन आर का मॉडल खरीदने के लिए अब आपको अपनी जेब कितनी और ढीली करनी होगी।

End Of Feed