ऑटो

New Renault Kiger vs Tata Punch: बेस्ट कॉम्पैक्ट SUV कौन है, फीचर्स से लेकर कीमत तक जानें

New Renault Kiger vs Tata Punch: ये दोनों SUV एक ही प्राइस रेंज में आती हैं और दोनों की कैटेगरी भी एक ही है, लेकिन इन दोनों में आपको थोड़ी कंफ्यूजन भी हो सकती है। दोनों SUV स्टाइल से लेकर कंफर्ट आदि में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं लेकिन जब बात दोनों में से किसी एक को चुनने की हो तो आप किसे चुनेंगे। आज ही इस रिपोर्ट में हम आपको यही बताएंगे....

FollowGoogleNewsIcon

New Renault Kiger vs Tata Punch: यदि आप किफायती और कॉम्पैक्ट SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी लिस्ट में New Renault Kiger और Tata Punch होनी ही चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों SUV एक ही प्राइस रेंज में आती हैं और दोनों की कैटेगरी भी एक ही है, लेकिन इन दोनों में आपको थोड़ी कंफ्यूजन भी हो सकती है। दोनों SUV स्टाइल से लेकर कंफर्ट आदि में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं लेकिन जब बात दोनों में से किसी एक को चुनने की हो तो आप किसे चुनेंगे। आज ही इस रिपोर्ट में हम आपको यही बताएंगे....

New Renault Kiger vs Tata Punch/Photo-Canva

New Renault Kiger vs Tata Punch: कीमत

सबसे पहले कीमत की बात करें तो दोनों SUV पॉकेट फ्रेंडली हैं। New Renault Kiger की शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Tata Punch की शुरुआती कीमत 6.2 लाख (एक्स-शोरूम) है। दोनों वैल्यू फॉर मनी हैं लेकिन टाटा पंच के साथ आपके कुछ पैसे बच जाएंगे।

End Of Feed