ऑटो

Maruti Fronx और Brezza को धूल चटाने आ रही हैं Tata की ये तीन कारें, जानें कब तक होगी लॉन्च

Tata Motors Upcoming Cars: खास बात यह है कि कंपनी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में तीन नए मॉडल्स उतारने जा रही है, जिनमें टाटा पंच फेसलिफ्ट, टाटा स्कार्लेट (नया मॉडल) और नेक्सन की नई जेनरेशन शामिल हैं। इन तीनों गाड़ियों का कड़ा मुकाबला Maruti Fronx और Brezza के साथ होगा। आइए जानते हैं इन अपकमिंग कारों के बारे में...
3 Upcoming Tata Subcompact SUV

3 Upcoming Tata Subcompact SUV/Photo-AI

Tata Motors Upcoming Cars: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार में एक बार फिर जोरदार वापसी की तैयारी कर रही है। कंपनी सात नए नेमप्लेट्स के साथ-साथ कई नई जेनरेशन मॉडल्स, फेसलिफ्ट और स्पेशल एडिशन पेश करेगी। टाटा की आने वाली गाड़ियों को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तैयार किया जाएगा और इनका फोकस मुख्य रूप से 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये की कीमत वाले सेगमेंट पर होगा।

E20 पेट्रोल आपकी गाड़ी के लिए अच्छा या बुरा? जानें क्या कहता है रिसर्च

इनमें पेट्रोल/डीजल (ICE), इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड सभी विकल्प शामिल होंगे। खास बात यह है कि कंपनी सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में तीन नए मॉडल्स उतारने जा रही है, जिनमें टाटा पंच फेसलिफ्ट, टाटा स्कार्लेट (नया मॉडल) और नेक्सन की नई जेनरेशन शामिल हैं। इन तीनों गाड़ियों का कड़ा मुकाबला Maruti Fronx और Brezza के साथ होगा। आइए जानते हैं इन अपकमिंग कारों के बारे में...

टाटा पंच फेसलिफ्ट

साल 2025 में आने वाला टाटा पंच फेसलिफ्ट अपने डिजाइन में कई बड़े बदलाव लेकर आएगा। इसकी डिजाइनिंग काफी हद तक पंच EV से प्रेरित होगी। इसमें पतले हेडलैम्प्स, नए बंपर्स, नई एलईडी डीआरएल सिग्नेचर और नए अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। इंटीरियर में 10.25-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अल्ट्रोज जैसा टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। इसके अलावा, टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल पैनल भी देखने को मिल सकता है। इंजन के मामले में इसमें पहले की तरह 86bhp वाला 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 73.4bhp का CNG इंजन ही मिलेगा। इसकी लॉन्चिंग अक्टूबर 2025 में होगी।

टाटा स्कार्लेट

कोडनेम स्कार्लेट के नाम से तैयार की जा रही यह नई एसयूवी टाटा के लिए बेहद खास होगी। यह बॉक्सी डिजाइन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी, जिसका लुक टाटा सिएरा से प्रेरित रहेगा। इसे मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जो मल्टीपल पावरट्रेन को सपोर्ट करेगा। इंजन के विकल्पों में आधिकारिक जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें नेक्सन का 120bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल, कर्व का 125bhp, 1.2L TGDi पेट्रोल या फिर एक बिल्कुल नया 1.5L पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। बाद में इस गाड़ी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जा सकता है। इस कार के लिए अगले साल दिवाली तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

पीएम मोदी ने Suzuki e-Vitara को दिखाई हरी झंडी, गुजरात में बनेगी, 100 देशों में जाएगी

नई जेनरेशन टाटा नेक्सन

टाटा की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक नेक्सन भी पूरी तरह नए अवतार में आने वाली है। इसे कंपनी के अंदरूनी नाम ‘गरुड़’ से पहचाना जा रहा है। यह नई नेक्सन साल 2027 में बाजार में आएगी। इसे मौजूदा X1 आर्किटेक्चर के मॉडिफाइड वर्जन पर तैयार किया जाएगा। डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इंजन के मामले में मौजूदा पेट्रोल और CNG विकल्प बरकरार रह सकते हैं, लेकिन कड़े BS7 उत्सर्जन मानकों के कारण डीजल वेरिएंट को बंद किया जा सकता है। इसकी लॉन्च टाइमलाइन 2027 है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pradeep Pandey author

जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा (बिहार) से ग्रेजुएशन करके नोएडा आने वाले प्रदीप पाण्डेय ने टेक जर्नलिज्म में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रदीप पाण्डेय टाइ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited