बिजनेस

दिल्ली में 13 सितंबर से यहां लगेगा रत्न एवं ज्वेलरी मेला, मिलेंगे 1200 से ज्यादा ब्रांड के लेटेस्ट गहने

Delhi Jewellery and Gem Fair, 13th DJGF 2025: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 13वां दिल्ली रत्न एवं आभूषण मेला (डीजेजीएफ) 13 से 15 सितंबर तक प्रगति मैदान के भारत मंडपम में आयोजित होगा। 'अपना दिल्लीवाला शो' के नाम से मशहूर इस मेले में देश-विदेश के 600 से अधिक प्रदर्शक और 1,200 से ज्यादा ब्रांड अपने लेटेस्ट आभूषण संग्रह प्रदर्शित करेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Delhi Jewellery and Gem Fair, 13th DJGF 2025 : देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर देश-विदेश के ज्वेलरी उद्योग से जुड़े दिग्गजों की मेजबानी करने जा रही है। 13वां दिल्ली रत्न एवं आभूषण मेला (Delhi Jewellery and Gem Fair - DJGF) इस वर्ष 13 से 15 सितंबर के बीच प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित किया जाएगा। ‘अपना दिल्लीवाला शो’ के नाम से लोकप्रिय यह मेला उत्तर भारत का सबसे बड़ा बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) आभूषण मेला है।

दिल्ली में ज्वेलरी मेला (तस्वीर-Canva)

600+ प्रदर्शक, 1200 से ज्यादा ब्रांड

इस भव्य आयोजन में देश-विदेश के 600 से अधिक प्रदर्शक और 1,200 से ज्यादा ब्रांड हिस्सा लेंगे, जो अपने लेटेस्ट ज्वेलरी संग्रह प्रस्तुत करेंगे। आयोजकों को उम्मीद है कि इस तीन दिवसीय आयोजन में 25,000 से अधिक व्यापारी, खरीदार और डिजाइन प्रेमी हिस्सा लेंगे।

पारंपरिक और आधुनिक आभूषणों का संगम

मेले में सोने, चांदी, हीरे, कुंदन और जड़ाऊ जैसे पारंपरिक आभूषणों के साथ-साथ आधुनिक तकनीकों से तैयार किए गए हल्के, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समकालीन डिजाइनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इस बार मेले का थीम ‘शिल्प कौशल और नवाचार का जश्न’ रखा गया है, जो पारंपरिक कला को आधुनिकता से जोड़ने की कोशिश करेगा।

End Of Feed