सोने का भाव आज का 12 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

सोना-चांदी का ताजा भाव जानिए (तस्वीर-istock)
Gold And Silver Price Today In India (सोना का भाव आज का) 12 September 2025 : एकाध दिनों को छोड़कर सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक 24 कैरेट के सोने की कीमत घटकर 109097 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, जबकि चांदी की कीमत घटकर 124499 रुपये प्रति किलो हो गई। उधर अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई थी। वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये टूटकर 1,28,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। आगे जानिए 24, 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने के ताजा दाम क्या हैं।
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)
शुद्धता | सुबह का रेट | दोपहर का रेट | शाम का रेट |
सोना 24 कैरेट | 109097 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
सोना 23 कैरेट | 108660 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
सोना 22 कैरेट | 99933 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
सोना 18 कैरेट | 81823 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
सोना 14 कैरेट | 63822 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
चांदी 999 | 124499 रुपये प्रति किलोग्राम |
पिछले दिन क्या रहे सोने-चांदी के दाम
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि स्टॉकिस्टों की सतत लिवाली के कारण गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 1,13,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के अबतक के नए ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गईं। वहीं चांदी की कीमत 500 रुपये टूटकर 1,28,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गई। पिछले कारोबारी सत्र में सफेद धातु 1,28,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इस साल सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है। यह 31 दिसंबर, 2024 को 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। अबतक इसमें 34,150 रुपये यानी 43.25 प्रतिशत की वृद्धि हो चुकी है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 100 रुपये बढ़कर 1,12,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में नरमी आई और हाजिर सोना 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,621.91 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हाजिर चांदी भी 0.35 प्रतिशत घटकर 41.01 डॉलर प्रति औंस रही।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक ऑग्मोंट की शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा कि महंगाई दर की चिंता, बढ़ता सार्वजनिक लोन और अमेरिकी वृद्धि की गति कम होने जैसे बाजार जोखिम बढ़ने के कारण सोने की कीमतें सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) का प्रवाह, विशेष रूप से एशिया में, सोने की कीमतों की तेजी के लिए एक महत्वपूर्ण कारक रहा है। पीएल कैपिटल के सीईओ (खुदरा ब्रोकिंग एवं वितरण) और निदेशक संदीप रायचुरा के अनुसार, सोने के लिए यह एक शानदार वर्ष रहा है। यह उछाल केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी, एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों में मजबूत निवेश, दरों में कई कटौती की उम्मीद और शुल्क से जुड़े लगातार वैश्विक तनावों के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि इन कारकों ने सोने को एक सुरक्षित निवेश का विकल्प बना दिया है। हालांकि रिकॉर्ड स्तर पर नए निवेश में अब अस्थिरता का जोखिम है।
सोने का वायदा भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी के चलते बृहस्पतिवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 226 रुपये घटकर 1,08,760 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर डिलिवरी वाले सबसे अधिक कारोबार वाले सोने के अनुबंध का भाव 226 रुपये या 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,08,760 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जिसमें 16,883 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसके अतिरिक्त, एमसीएक्स पर दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी वायदा का भाव 478 रुपये या 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,24,702 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। वैश्विक स्तर पर, दिसंबर डिलिवरी के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,667.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, विदेशी बाजारों में दिसंबर डिलिवरी के लिए कॉमेक्स चांदी वायदा 0.11 प्रतिशत बढ़कर 41.64 डॉलर प्रति औंस हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

अब तक कितने लोगों ने फाइल किया इनकम टैक्स रिटर्न? सामने आया पूरा डाटा

बिहार में 3 अरब डॉलर निवेश करेगी अडानी पावर, 2400 MW बिजली करेगी उत्पादन

Rule 72: क्या है रूल ऑफ 72 जिससे पता चलता है कब दोगुने होंगे आपके पैसे और कब आधी रह जाएगी वैल्यू?

PPF अकाउंट होल्डर की मौत के बाद कैसे होगा सेटलमेंट और कब मिलेगा मैच्योरिटी अमाउंट?

सोने का भाव आज का 13 सितंबर 2025: सोना-चांदी के रेट में उछाल, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited