बिजनेस

Bank Holiday Today: क्या आज गणेश चतुर्थी पर बुधवार 27 अगस्त 2025 को बैंक बंद हैं, देखें RBI होलिडे लिस्ट

Bank Holiday Today Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी 2025 का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर कई राज्यों में बैंकों में भी छुट्टी रहती है। भारतीय रिजर्व बैंक के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, 27 अगस्त को महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में बैंकों में अवकाश घोषित किया गया है (Kya aaj bank bandh rahenge)।
Bank Holiday Today, Ganesh Chaturthi 2025

क्या आज बैंक बंद हैं (तस्वीर-istock)

Bank Holiday Today Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में गणेश चतुर्थी के पर्व आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर 27 अगस्त बुधवार को कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे (Kya aaj bank bandh rahenge)। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, तेलंगाना, गोवा, आंध्र प्रदेश और बेंगलुरु (कर्नाटक) में इस दिन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। 28 अगस्त को भी कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ओडिशा में नुआखाई त्योहार और गोवा में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन की छुट्टी के चलते बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।

Bank Holiday : अगस्त 2025 में बाकी बैंक छुट्टियां

  • 28 अगस्त (गुरुवार): नुआखाई के अवसर पर भुवनेश्वर (ओडिशा) में अवकाश।
  • 28 अगस्त (गुरुवार): गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन पणजी (गोवा) में अवकाश।
  • 31 अगस्त (रविवार): देश भर के सभी बैंकों में साप्ताहिक अवकाश।

सालाना बैंक अवकाश

भारत में हर वर्ष 13 से 15 बैंक छुट्टियां होती हैं, जो राज्यों और त्योहारों के अनुसार अलग-अलग होती हैं। रिजर्व बैंक प्रत्येक वर्ष छुट्टियों का कैलेंडर जारी करता है ताकि ग्राहक समय से पहले योजना बना सकें। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन सेवाओं का अधिकतम उपयोग करें और इन-पर्सन कार्यों को अवकाश के पहले या बाद में निपटाएं।

छुट्टियों में ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी

हालांकि बैंक शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम और डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों का उपयोग करके सामान्य बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं। इसमें फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, जमा और ऋण आवेदन जैसी सेवाएं शामिल हैं। हालांकि, कुछ सेवाएं जिनके लिए बैंक शाखा में जाना आवश्यक होता है, जैसे बड़ी नकद जमा, डिमांड ड्राफ्ट जारी करना या खाता बंद करने की प्रक्रिया, इन पर असर पड़ेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में बिजनेस डेस्क के इंचार्ज हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वो बिहार के खगड़िया जिले के र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited