बजट 2025

Budget 2024: शेयर बाजार में निवेश से पहले जान लें कितना बढ़ गया टैक्स, अब इन 4 पर देना होगा ज्यादा पैसा

F&O And LTCG-STCG Hikes: फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडर्स को एक बड़ा झटका देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एसटीटी रेट को 0.01 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत करने की घोषणा की। इस प्रस्ताव को लागू करने के बाद, इक्विटी और इंडेक्स ट्रेडर्स को अपने ट्रेड के लिए दोगुना टैक्स देना होगा।

FollowGoogleNewsIcon
मुख्य बातें
  • बजट से शेयर बाजार को लगा झटका
  • बढ़ाए गए 4 टैक्स
  • LTCG-STCG में बढ़ोतरी

STT And LTCG-STCG Hikes: मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। बजट से शेयर बाजार के निवेशकों को निराशा हुई, जिसकी वजह लॉन्ग और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को बढ़ाना और शेयर बायबैक पर टैक्स लगाने का प्रस्ताव है। बजट में फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) ट्रेडर्स को भी झटका दिया गया है। इससे शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। करीब साढ़े 12 बजे सेंसेक्स 1100 अंक और निफ्टी 370 अंक तक टूट गया था। हालांकि बाद में शेयर बाजार में रिकवरी हुई। करीब 1.30 बजे सेंसेक्स 510 अंक गिरकर 79,992.23 पर और निफ्टी 229 अंक फिसलकर 24,280.35 पर है। आगे जानिए शेयर बाजार से जुड़े कौन से टैक्स बढ़ाए गए हैं और कौन से नए टैक्स का प्रस्ताव रखा गया है।

एसटीटी और एलटीसीजी-एसटीसीजी में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें -

फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडर्स को झटका

फ्यूचर एंड ऑप्शन (F&O) ट्रेडर्स को एक बड़ा झटका देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एसटीटी (Security Transactions Tax) रेट को 0.01 प्रतिशत से बढ़ाकर 0.02 प्रतिशत करने की घोषणा की। इस प्रस्ताव को लागू करने के बाद, इक्विटी और इंडेक्स ट्रेडर्स को अपने ट्रेड के लिए दोगुना टैक्स देना होगा।

End Of Feed