Budget 2025: KYC प्रोसेस में होगा बदलाव, नया सिस्टम केवाईसी को बनाएगा आसान और सुरक्षित

Budget 2025, Revamped Central KYC system
Budget 2025, Revamped Central KYC system: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025 में कहा कि 2025 में एक नई संशोधित केंद्रीय केवाईसी (KYC) रजिस्ट्री शुरू की जाएगी। वित्त मंत्री ने अपने बजट 2025 भाषण में कहा कि केवाईसी प्रक्रियाओं को सरल बनाते हुए संशोधित केंद्रीय केवाईसी रजिस्ट्री 2025 में शुरू की जाएगी, हम एक सुव्यवस्थित सिस्टम भी लागू करेंगे।
ये भी पढ़ें: Budget 2025: बजट में किसानों को सौगात, 5 लाख रुपये हुई किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट
Budget 2025: केवाईसी प्रोसेस होगी आसान
सरकार लोगों की व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा और दुरुपयोग को रोकने के लिए सेंट्रल नो योर कस्टमर (CKYC) सिस्टम में बदलाव कर रही है। इसके लिए नई संशोधित केंद्रीय केवाईसी (KYC) रजिस्ट्री शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Budget 2025: AI एक्सीलेंस सेंटर के लिए मिले 500 करोड़ रुपये, एजुकेशन में शामिल किया जाएगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
Budget 2025: KYC में होने वाले मुख्य बदलावमहत्वपूर्ण जानकारी छिपाना - आधार, पैन, वोटर आईडी और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्यूमेंट अब आंशिक रूप से छिपे रहेंगे। केवल अंतिम चार अंक दिखाई देंगे, जबकि बाकी छिपे रहेंगे।
प्रतिबंधित एक्सेस (रिस्ट्रिक्टेड एक्सेस)- केवल एक यूनीक IP एड्रेस वाले अधिकृत यूजर्स ही KYC जानकारी को देश करेंगे, जिससे यह अधिक सुरक्षित हो जाएगा।
पहले, कोई भी मध्यस्थ पूर्ण KYC जानकारी सर्च और देख सकता था, लेकिन अब सिक्योरिटी और प्राइवेसी में सुधार के लिए इसमें बदलाव किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 2023 से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता में 6+ वर्षों के अनुभव के साथ वह टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया, ग...और देखें

UPI-UPU एकीकरण की शुरुआत, सीमा पार से पैसा भेजना होगा आसान

चांदी की कीमतों पर भविष्यवाणी, इतने महीनों में हो जाएगी 1.5 लाख रुपये किलो!

सोने का भाव आज का 10 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम

Stock Market Closing 9 September 2025: तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 314 अंकों का उछाल, निफ्टी 24868 के पार

सोने का भाव आज का 9 सितंबर 2025: सोना ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited