कैबिनेट ने इस शहर के लिए 6-लेन कैपिटल रिजन रिंग रोड को दी मंजूरी, 8308 करोड़ की बड़ी परियोजना से सुधरेगी कनेक्टिविटी!
Bhubaneswar 6 lane Capital Region Ring Road: सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने भुवनेश्वर में 6-लेन कैपिटल रीजन रिंग रोड को मंजूरी दी, जिसकी अनुमानित लागत 8,308 करोड़ रुपये है।
केंद्रीय कैबिनेट ने भुवनेश्वर में 6-लेन कैपिटल रीजन रिंग रोड को मंजूरी दी (प्रतीकात्मक तस्वीर-istock)
भुवनेश्वर में बनेगा 6-लेन कैपिटल रीजन रिंग रोडकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को ओडिशा में ₹8,307.74 करोड़ की लागत से छह लेन वाले कैपिटल रीजन रिंग रोड (भुवनेश्वर बाइपास) परियोजना के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इस महत्त्वाकांक्षी योजना का विकास हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) के तहत किया जाएगा।
बढ़ते ट्रैफिक और शहरी भीड़भाड़ से मिलेगी राहतसूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि 110 किलोमीटर लंबा यह राजमार्ग रामेश्वर और तांगी के बीच बनेगा और भुवनेश्वर, कटक और खोरधा जैसे शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरेगा। इस परियोजना से इन इलाकों में बढ़ते यातायात और जाम की समस्या का समाधान होगा।
- रिंग रोड की लंबाई: 110 किमी
- लागत: 8,307 करोड़ रुपये
- समय अवधि: 2.5 साल निर्माण और 15 साल संचालन एवं रखरखाव।
लॉजिस्टिक लागत घटेगी, आर्थिक विकास को मिलेगा बढ़ावासरकारी बयान के अनुसार, यह नई सड़क परियोजना भारी वाणिज्यिक ट्रैफिक को शहरी केंद्रों से हटाकर लाएगी, जिससे ओडिशा और अन्य पूर्वी राज्यों को लॉजिस्टिक दृष्टिकोण से बड़ा लाभ होगा। इससे माल ढुलाई में तेजी आएगी, लॉजिस्टिक लागत घटेगी और क्षेत्र में समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
LG Electronics IPO: जेब में पैसा रखें तैयार, अक्टूबर में आ रहा है 2025 का सबसे बड़ा पब्लिक इश्यू
ITR 2025: कैसे चेक करें आपने इनकम टैक्स रिटर्न सही फाइल किया या नहीं?
सोने का भाव आज का 8 सितंबर 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी के रेट, जानें 24K, 22K, 18K, 14K सोने के दाम
GST Reform: स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने वाला जीएसटी सुधार लागू
No Cost EMI : कैसे काम करता है ये ऑफर, क्या सच में बचते हैं पैसे?
कई हाईवे और ट्रांसपोर्ट हब से होगा सीधा जुड़ावयह रिंग रोड परियोजना तीन राष्ट्रीय राजमार्गों (NH-55, NH-57 और NH-655) और एक राज्य राजमार्ग (SH-65) से जोड़ी जाएगी। साथ ही यह परियोजना रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, प्रस्तावित मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क और दो प्रमुख बंदरगाहों को जोड़कर बहु-आयामी परिवहन एकीकरण को मजबूत बनाएगी।
धार्मिक व आर्थिक केंद्रों से बेहतर संपर्कयह बाइपास प्रमुख धार्मिक और औद्योगिक केंद्रों के बीच संपर्क को बेहतर करेगा, जिससे व्यापार, पर्यटन और औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा। इससे ओडिशा में क्षेत्रीय आर्थिक वृद्धि के नए रास्ते खुलेंगे।
बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावनासरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस परियोजना से करीब 74.43 लाख प्रत्यक्ष रोजगार दिवस और 93.04 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार दिवस सृजित होने की उम्मीद है। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी। यह परियोजना ओडिशा के लिए एक बड़ी आधारभूत संरचना पहल है, जो राज्य के आर्थिक परिदृश्य को बदलने की क्षमता रखती है।
The Bengal Files Box Office Collection Day 3: कमाल नहीं दिखा पाई 'द बंगाल फाइल्स', तीसरे दिन की इतनी कमाई
रशियन गर्ल गुरुग्राम में 1 BHK फ्लैट के लिए दे रही 120000 रेंट, लोग बोले - आंखें खोलो दीदी! मालिक लूट रहा आपको
'दबंग' डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया 'गुंडा', खान फैमिली के लिए कही ये बात
Porsche ने लॉन्च की दुनिया की सबसे पावरफुल कार, सिर्फ 8.4 सेकेंड में पकड़ लेगी 200kmps की स्पीड
हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited