बिजनेस

Bank of Baroda में जमा करें ₹2,00,000 और मैच्योरिटी पर पाएं 42,682 रुपये का फिक्स ब्याज, यहां समझें पूरा कैलकुलेशन

FD Calculator: छोटे निवेशकों के लिए बैंक एफडी एक बेस्ट विकल्प है। इसमें निवेश पर फिक्स रिटर्न मिलता है। बाजार के उतार-चढ़ाव का निवेश पर कोई असर नहीं होता है। मैच्योरिटी पर निवशकों को तय रकम हाथ में आता है।
बैंक ऑफ बड़ौदा

बैंक ऑफ बड़ौदा (Istock)

FD Calculator: अगर आप अपने निवेश पर बिल्कुल जोखिम नहीं लेना चाहते हैं तो बैंक एफडी एक बेस्ट विकल्प है। इसमें आपके निवेश पर तय ब्याज मिलता है। मैच्योरिटी पर आपको पता होता है कि कितना फिक्स रकम मिलने वाला है। आज हम आपको Bank of Baroda FD के बारे में बता रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा अपने निवेशकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी उपलब्ध करा रहा है। बैंक 2 साल से लेकर 3 साल तक की एफडी पर आम निवेशकों को 6.50% और सीनियर सिटीजन को 7% की दर से ब्याज उपलब्ध करा रहा है। ऐसे में अगर आप इस अवधि की एफडी में 2,00,000 रुपये एकमुश्त निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर कितना फिक्स रिटर्न मिलेगा, आइए जानते हैं।

मैच्योरिटी पर 42,682 रुपये का फिक्स रिटर्न मिलेगा

आपको बता दें कि अगर आप 200000 रुपये BOB FD में 3 साल तक के निवेश करेंगे तो मैच्योरिटी पर आपको गारंटी के साथ 42,682 रुपये मिलेंगे। बैंक आम निवेशकों को 6.50% की दर से ब्याज दे रहा है। ऐसे में आपको 3 साल बाद कुल 2,42,682 रुपये प्राप्त होंगे, जिसमें से 42,682 रुपये रिटर्न के तौर पर होंगे। वहीं अगर आप सीनियर सिटीजन हैं तो रकम बढ़कर 2,46,288 रुपये हो जाएगी। बैंक सीनियर सिटीजन को 7% की ब्याज दर से रिटर्न दे रहा है। वहीं, सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दर 7.10% है।

आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं निवेश

आपको बता दें कि आप एफडी करने से पहले अपनी जरूरत को समझ लें। आपको कब पैसे की जरूरत होगी, उसके अनुसार एफडी की अवधि का चुनाव करें। अधिकांश बैंक एफडी कराने के लिए अलग-अलग अवधि का विकल्प अपने निवेशकों को देते हैं। BOB भी 7 से 14 दिन, 15 से 45 दिन, 46 से 90 दिन, 91 से 180 दिन, 181 से 210 दिन, 211 से 270 दिन, 271 दिन से 1 साल तक, 1 साल से 400 दिन, 2 साल से 3 साल तक, 3 से 5 साल तक, 5 से 10 साल तक, 10 से अधिक और स्पेशल एफडी 444 दिन का विकलप दे रहा है। आप अपनी सुविधा के अनुसार समय अवधि चुन सकते हैं। हमेशा अवधि के चुनाव के साथ ब्याज दर जरूर चेक करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited