बिजनेस

2400% रिटर्न देने वाली इस मेडिकल कंपनी ने किया डबल धमाका, अब देगी निवेशकों को Dividend और Stock Split का गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट नजदीक

कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरों का स्प्लिट करने जा रही है। मौजूदा ₹10 फेस वैल्यू का 1 शेयर अब 10 शेयरों में बंट जाएगा, जिसकी फेस वैल्यू ₹1 होगी।
डिविडेंड

डिविडेंड (Istock)

Dividend Stock: अगर आप शेयर बाजार निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बता रहे हैं, जिसने पिछले 5 साल में अपने निवशकों को 2442% का बंपर रिटर्न दिया है। अब कंपनी ने अपने निवेशकों को पहली बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी स्टॉक को स्प्लिट भी करेगी। आप सोच रहे होंगे कि कंपनी का क्या नाम है? आपको बता दें कि कंपनी का नाम Fischer Medical Ventures है। कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करने का काम करती है।

शेयर को 10 भाग में बांटा जाएगा

कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरों का स्प्लिट करने जा रही है। मौजूदा ₹10 फेस वैल्यू का 1 शेयर अब 10 शेयरों में बंट जाएगा, जिसकी फेस वैल्यू ₹1 होगी। यह कदम कंपनी ने अपने निवेशकों को अधिक लिक्विडिटी और शेयर बाजार में भागीदारी का मौका देने के लिए उठाया है। स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 12 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी इस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस कॉर्पोरेट एक्शन का लाभ उठा पाएंगे।

डिविडेंड का ऐलान

Fischer Medical Ventures ने अपने निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ₹0.05 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर 2025 रखी गई है। यह पहली बार है जब कंपनी ने डिविडेंड की घोषणा की है।

कंपनी का मार्केट कैप

BSE के आंकड़ों के मुताबिक, Fischer Medical Ventures का मार्केट कैप ₹7,106.11 करोड़ है।

कंपनी के स्टॉक का प्रदर्शन

कंपनी के स्टॉक में पिछले 1 महीने में 12%, 3 महीने में 26%, और 6 महीने में 36% की तेजी आई है। वहीं, 1 साल में 76%, 2 साल में 1136%, 3 साल में 1612% और 5 साल में 2442% का बंपर रिटर्न कंपनी ने अपने निवेशकों को दिया है। 10 साल में 32318% तक का शानदार रिटर्न मिला है।

मौजूदा शेयर प्राइस

आज BSE पर Fischer Medical Ventures का शेयर 2.77% की तेजी के साथ ₹1,120.50 पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में इस स्टॉक ने ₹590 से ₹1110 तक का सफर तय किया है। कंपनी के रिजल्ट पर नजर डालें तो 2024 और 2025 में कंपनी ने मुनाफा दर्ज किया है। रेवन्यू में वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, प्रोमेटर होल्डिंग में गिरावट दर्ज की गई है। दिसंबर 2024 में प्रोमोटर होल्डिंग 74.91 प्रतिशत था जो जून 2025 में घटकर 61.8 हो गया है।

(Disclaimer: यह लेख केवल सूचना देने के उद्देश्य से प्रस्तुत किया गया है और इसे किसी प्रकार की निवेश सलाह के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल अपने पाठकों/दर्शकों को सलाह देता है कि किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार author

आलोक कुमार टाइम्स नेटवर्क में एसोसिएट एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल और प्रिंट मीडिया में उन्हें 17 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited