बिजनेस

2400% रिटर्न देने वाली इस मेडिकल कंपनी ने किया डबल धमाका, अब देगी निवेशकों को Dividend और Stock Split का गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट नजदीक

कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरों का स्प्लिट करने जा रही है। मौजूदा ₹10 फेस वैल्यू का 1 शेयर अब 10 शेयरों में बंट जाएगा, जिसकी फेस वैल्यू ₹1 होगी।

FollowGoogleNewsIcon

डिविडेंड (Istock)

Dividend Stock: अगर आप शेयर बाजार निवेशक हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बता रहे हैं, जिसने पिछले 5 साल में अपने निवशकों को 2442% का बंपर रिटर्न दिया है। अब कंपनी ने अपने निवेशकों को पहली बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है। साथ ही कंपनी स्टॉक को स्प्लिट भी करेगी। आप सोच रहे होंगे कि कंपनी का क्या नाम है? आपको बता दें कि कंपनी का नाम Fischer Medical Ventures है। कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करने का काम करती है।

शेयर को 10 भाग में बांटा जाएगा

कंपनी ने बताया कि वह अपने शेयरों का स्प्लिट करने जा रही है। मौजूदा ₹10 फेस वैल्यू का 1 शेयर अब 10 शेयरों में बंट जाएगा, जिसकी फेस वैल्यू ₹1 होगी। यह कदम कंपनी ने अपने निवेशकों को अधिक लिक्विडिटी और शेयर बाजार में भागीदारी का मौका देने के लिए उठाया है। स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 12 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। यानी इस दिन तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे इस कॉर्पोरेट एक्शन का लाभ उठा पाएंगे।

डिविडेंड का ऐलान

Fischer Medical Ventures ने अपने निवेशकों के लिए फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ₹0.05 प्रति शेयर का डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 22 सितंबर 2025 रखी गई है। यह पहली बार है जब कंपनी ने डिविडेंड की घोषणा की है।

End Of Feed